बाड़मेर। जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के मंडावरा गांव में एक महिला के शरीर से प्रेतात्मा भगाने के लिए पति द्वारा बेल्ट से पीटने के कथित मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।
पचपदरा थाना अधिकारी सरोज चौधरी ने बताया बुधवार की घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के बाद आरोपी तांत्रिक आंणदा राम भील को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंडावरा गांव निवासी 27 वर्षीय एक महिला को बीते कुछ समय से पेटदर्द की शिकायत थी। उसको अस्पताल ले जाने की बजाय उसका पति उसे गांव के ही तांत्रिक आणंदा राम भील के पास ले गया, जहां उसने झाड़-फूंक करने के बाद बताया कि महिला के शरीर में एक प्रेत आत्मा का वास है। आरोपी तांत्रिक ने महिला के पति को कहा कि आत्मा से छुटकारा पाने के लिए महिला को पूरे गांव की परिक्रमा करनी होगी।
उन्होंने बताया कि महिला के परिवारजनों ने महिला को गांव की परिक्रमा करने को कहा। पीड़ित महिला गांव की परिक्रमा करते हुए जब थककर गिर गई, तब उसका पति उसे संभालने की बजाय चमड़े की बेल्ट ओर चप्पलों से पीटने लगा। चौधरी ने बताया कि इतना ही नहीं पूरा गांव इस घटना का गवाह बना, लेकिन मदद के लिए बिलख रही पीड़िता को बचाने के बजाय सभी लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पहले महिला की पहचान की और बाद में उसके बयान दर्ज किए, तब पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले कुछ समय से वह पेटदर्द से पीड़ित थी तथा बुधवार को वह मंदिर जाने के लिए निकली थी।
उस दौरान उसके घर वाले उसे मनाने के लिए पीछे आए थे लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे डराने के लिए उनके पति ने बेल्ट दिखाई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे पीटा नहीं था, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला का पति उसे पीटता हुआ साफ दिख रहा है।