अखिलेश ने किया मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमिपूजन

अरविंद शुक्ला
शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (17:40 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने राज्य के विकास के लिए ऐसी बहुत सी परियोजनाओं पर काम किया है जिनके बारे में अन्य राज्यों के पास कोई दृष्टिकोण तक नहीं है।
 
अखिलेश ने शनिवार को लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के 'भूमिपूजन’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद से सपा सरकार ने ऐसे बहुत से काम किए है जिनके बारे में अन्य राज्य सरकारें सोच भी नहीं सकतीं।

उन्होंने कहा कि मार्च, 2014 में डिपो के शिलान्यास के बाद मेट्रो का कार्य तेजी से आगे बढा है। लखनऊ में मेट्रो रेल चलाये जाने के फैसले को एक बड़ा फैसला बताते हुए उन्होंने कहा कि इस निर्णय को जितनी जल्द जमीन पर उतारने का प्रयास किया गया, इतनी शीघ्रता किसी अन्य शहर में मेट्रो निर्माण के लिए नहीं की गई। राज्य सरकार अधिक से अधिक महानगरों में मेट्रो रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां तीन शहरों में मेट्रो है। नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ में मेट्रो के लिए शुरू किए गए काम पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य बड़े नगरों में मेट्रो की सुविधा देने के लिए डीपीआर इत्यादि तैयार किए जाएंगे।
 
उन्होंने अपनी सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने लैपटॉप बांटे, कन्या विद्या धन दिया और अब समाजवादी पेंशन योजना शुरू की है, जो अपनी तरह की सबसे बड़ी पेंशन योजना है। हमने बहुत से ऐसे नए काम किए हैं जिनके बारे में अन्य प्रदेश सरकारें सोच भी नहीं सकतीं।
 
इस उल्लेख के साथ कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम आगे बढ़ रहा है, अखिलेश ने याद दिलाया कि लखनऊ मेट्रो परियोजना के शुभारंभ के मौके पर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कहा था कि यह परियोजना अगले विधानसभा चुनाव तक पूरी हो जानी चाहिए।
 
अखिलेश ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि नेताजी के दिए समय के भीतर काम पूरा हो जाए और मेट्रो रेल 2016 समाप्त होने तक चलने लगे। 
Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

अमेठी में लगे विवादित पोस्टर, आतंक का साथी राहुल गांधी

LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रियों की बैठक, अमित शाह, राजनाथ सिंह भी पहुंचे

सीमा पर छठे दिन भी सीजफायर का उल्लंघन, आखिर क्यों गोलीबारी कर रहा है पाकिस्तान?

'भव्य मंदिर' से ममता बनर्जी को क्या हासिल होगा?

आंध्रप्रदेश में मंदिर में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक