Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gujarat : अमरेली में कुत्तों ने 3 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat : अमरेली में कुत्तों ने 3 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला
, बुधवार, 31 मई 2023 (21:30 IST)
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में कुत्तों के झुंड ने खेत के निकट खेल रहे एक 3 वर्षीय बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला।  एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना मंगलवार दोपहर के बाद लाठी तालुका के दमनगर गांव के बाहरी इलाके में हुई। पीड़ित बच्चे रौनक राठवा के परिजन और परिवार के अन्य सदस्य मधुभाई सिदपारा नामक व्यक्ति के खेत में खेतिहर मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे।
 
दमनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक केआर संखत ने कहा कि बच्चा खेत के पास अकेला खेल रहा था। बच्चे का परिवार आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले के एक गांव से संबंध रखता है और उन्हें सिदपारा ने खेतिहर मजदूर के रूप में काम पर रखा था।
 
परिवार जब कुछ दूर खेत में काम कर रहा था तो 5-6 कुत्तों ने बालक पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन दबोच ली। अधिकारी ने कहा कि आवारा कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ पर भी बुरी तरह काट लिया।
 
अधिकारी ने कहा कि बच्चे को उसके माता-पिता नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन भर्ती किए जाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैवान बना बाप, बेटी पर किए चाकू से 25 वार, पत्नी से हुआ था विवाद