Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात ATS ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat ATS
, सोमवार, 15 नवंबर 2021 (13:40 IST)
अहमदाबाद। गुजरात आतंकवादी रोधी दस्ते (ATS) ने राज्य के मोरबी जिले में तीन लोगों के पास से 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
 
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात जब्त किए गए मादक पदार्थ की उचित कीमत उन्हें अभी नहीं पता है। हालांकि यह कई करोड़ के हैं।
 
अधिकारियों के अनुसार, नवलखी बंदरगाह के पास स्थित ज़िनज़ुदा गांव से 120 किलोग्राम मादक पदार्थ की जब्ती के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान को एटीएस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात पुलिस की एक और उपलब्धि। गुजरात पुलिस मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए बढ़-चढ़कर कार्रवाई कर रही है। गुजरात एटीएस ने करीब 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस के माहनिदेशक दिन में मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनजातीय सम्मेलन के मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, CM शिवराज ने किया स्वागत