गुजरात के 40 कांग्रेस विधायक बेंगलुरु में सुरक्षित

Webdunia
शनिवार, 29 जुलाई 2017 (17:14 IST)
बेंगलुरु। गुजरात से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 8 अगस्त को होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के और विधायकों के पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की आशंका के मद्देनजर पार्टी ने अपने 40 विधायकों को शनिवार सुबह यहां लाकर एक रिसोर्ट में ठहराया।
 
पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि कांग्रेस विधायक 2 बैच में आए। इनमें 31 विधायक अहमदाबाद से विमान के जरिए और 9 अन्य राजकोट से यहां पहुंचे। पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस के 7 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद अपने और विधायकों के पाला बदल लेने की आशंका के मद्देनजर पार्टी उन्हें यहां लाने पर मजबूर हुई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। 
 
गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक शैलेष परमार ने दावा किया कि 40 विधायकों को बेंगलुरु भेजा गया है। कांग्रेस विधायकों के ठहरने का इंतजाम करने वाले पार्टी सांसद डीके सुरेश ने हालांकि कहा कि विधायक 'सैर-सपाटे' के इरादे से शहर में हैं। उन्होंने दावा किया कि विधायक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। वे बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों और तिरुपति मंदिर भी जाएंगे।
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की गुजरात से राज्यसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी अपने विधायकों के पाला बदलने से रोकने के पूरे जतन कर रही है। अब तक 7 कांग्रेसी विधायकों के पार्टी छोड़ने और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने और कांग्रेस विधायकों के पार्टी से अलग होने की संभावना को देखते हुए अपना तीसरा उम्मीदवार भी खड़ा कर दिया है। 
 
गुजरात से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात से राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवार हैं। (वार्ता)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

बठिंडा में ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

live : अंतिम 2 चरणों के लिए तेज हुआ चुनाव प्रचार, यूपी से बिहार तक पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया

Weather Update : भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के कई हिस्से, दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 47 पार

अगला लेख