गुजरात राज्यसभा चुनाव : बदला हुआ समीकरण भाजपा को महंगा पड़ेगा

Webdunia
रविवार, 4 मार्च 2018 (17:43 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में पिछले साल के चुनाव के बाद विधानसभा में गणितीय समीकरण बदल जाने के कारण भाजपा को अब राज्यसभा में 2 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। राज्यसभा की खाली हो रहीं 58 सीटों के लिए 23 मार्च को देशभर में चुनाव होंगे।

इन सीटों में 4 सीटें गुजरात में हैं, जो फिलहाल भाजपा के पास हैं। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में मिली सीटों की संख्या के हिसाब से भाजपा और कांग्रेस संसद के ऊपरी सदन में 2-2 सीटें हासिल करने की स्थिति में है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें 2012 की 115 से घटकर 2017 में 99 रह गईं जबकि कांग्रेस की सीटें 60 से बढ़कर 77 हो गईं।

भाजपा के लिए दुविधा 2 उम्मीदवारों का चयन होगा, क्योंकि वर्तमान 4 राज्यसभा सदस्यों में 3 मंत्री हैं। वे अरुण जेटली, पुरषोत्तम रुपाला और मनसुख मंडाविया हैं। चौथे सांसद शंकरभाई वेगाड़ हैं, जो ओबीसी नेता हैं। विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा कि 2017 के चुनाव के बाद विधानसभा में भाजपा के पास 99 विधायक हैं। राज्यसभा चुनाव नियमों के अनुसार 1 उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए 38 वोटों की दरकार होगी अतएव दोनों ही दलों को 2-2 सीटें मिलने की संभावना है।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा की सीट हासिल करने के लिए पार्टी के अंदर भारी लॉबिंग चल रही है। सूत्र ने कहा कि गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, विधानसभा चुनाव हार गए शक्तिसिंह गोहिल, अर्जुन मोधावाड़िया, सिद्धार्थ पटेल और तुषार चौधरी जैसे नेता इन सीटों के लिए दौड़ में हो सकते हैं। वैसे सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों के बारे में अंतिम फैसला नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान करेगा।

भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी में उम्मीदवार का चयन मुश्किल हो सकता है, क्योंकि पार्टी बस 2 मंत्रियों को ही गुजरात से ऊपरी सदन में भेज सकती है और शायद उसे बाकी 1 को दूसरे राज्य से भेजना पड़े।  वित्तमंत्री जेटली वर्ष 2000 से 3 कार्यकाल से राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गुजरात विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

पत्‍नी ने पति को दी धमकी, काटकर ड्रम में भर दूंगी, थाने पहुंचा पति, सोशल मीडिया में ड्रम का खौफ

LIVE: CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट, क्या है खास

एकनाथ शिंदे बोले, कामरा का कटाक्ष सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने जैसा

औरैया में भी मेरठ जैसा मामला, पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या

भारत की पाकिस्तान को लताड़, खाली करना होगा PoK

अगला लेख