गुजरात ने चुनावी राज्य राजस्थान और MP से लगी सीमाओं पर सुरक्षा की सख्‍त

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (18:40 IST)
Gujarat News : गुजरात ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों राज्यों से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अवैध हथियारों, मादक पदार्थ, जाली मुद्रा और ऐसी अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आवाजाही को रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा से लगे गुजरात के जिलों में 48 अंतरराज्‍यीय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।
 
गुजरात के पांच जिलों- बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, दाहोद और महिसागर की सीमाएं राजस्थान के साथ लगी हैं, और दो जिलों दाहोद और छोटा उदेपुर की सीमाएं मध्य प्रदेश से लगी हैं। सरकार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) शमशेर सिंह के निर्देश पर, 48 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 37 राजस्थान और 11 मध्य प्रदेश से लगी सीमाओं पर हैं।
 
राज्य सरकार ने कहा कि सीमाओं पर तैनात पुलिस अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी तथा अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी को रोकेगी।
 
दोनों राज्यों की सीमा से लगे गुजरात के जिलों के जिलाधिकारियों को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135 (सी) के तहत मतदान के दिन और उससे एक दिन पहले शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
 
गुजरात में शराब की बिक्री, निर्माण और उपभोग पर प्रतिबंध लगाने वाला एक सख्त कानून है। निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7-30 नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। सभी राज्यों के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्रमश: 17 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान होगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

अगला लेख