गुड़गांव में यातायात की स्थिति में सुधार

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (16:32 IST)
गुड़गांव। गुड़गांव में यातायात जाम की स्थिति में शनिवार को सुधार हुआ तथा हीरो होंडा चौक सहित शहर के 14 महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि यातायात की सुचारू ढंग से आवाजाही हो सके।
पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि शहर में कोई ट्रैफिक जाम नहीं है लेकिन यातायात की गति बहुत धीमी है। उन्होंने कहा, कोई ट्रैफिक जाम नहीं है बल्कि यातायात की गति धीमी है। एसीपी तथा अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 
 
उन्होंने कहा, सभी मीडियाकर्मियों से सहयोग का अनुरोध किया जाता है ताकि नागरिकों में कोई घबराहट नहीं फैले। बहरहाल, सोहना रोड तथा अन्य प्रमुख सड़कों पर पानी जमा होने के कारण यातायात बाधित होने की खबर मिली है। बादशाहपुर वाटिका चौक पर पांच किमी लंबे जाम की सूचना मिली है।
 
दिल्ली तथा उपनगरीय क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर भीषण जल भराव होने के कारण गुडगांव में पिछले दो दिनों से सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। इससे दैनिक आवाजाही करने वाले हजारों लोग फंस गए तथा अधिकारियों को हीरो होंडा चौका के पास निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी।
 
दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का भी आदेश दिया गया था। कुछ जगहों पर तो 15 किमी लंबा जाम लगा हुआ था। शहर के एक मुख्य चौराहे पर निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बाद जाम से राहत मिली। निषेधाज्ञा लागू हो जाने पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी जाती है और इसे आमतौर पर संकटग्रस्त क्षेत्रों में ही लागू किया जाता है।
 
सड़कों पर यातायात के हालात सामान्य हो जाने के बाद निषेधाज्ञा कल रात हटाई गई लेकिन रातभर हुई बारिश के कारण वाहनों का परिचालन धीमा हो गया और लोगों को दिक्कत हुई। विर्क ने कहा कि एनएच 8 एवं शहर के अन्य भागों में पर 14 महत्वपूर्ण स्थलों की पहचान की गई  है जहां 24 घंटे के लिए बल को तैनात किया गया है जिनमें थाना प्रभारी तथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण जोन और सोहना रोड के सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रत्‍येक स्थल पर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। ड्यूटी को दो पालियों में रखा गया है। एक पाली सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तथा दूसरी रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक चलेगी। यह ड्यूटियां अगले आदेश तक जारी रहेंगी।
 
इन 14 महत्वपूर्ण स्थानों में हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, झरसा चौक, सिग्नेचर टावर चौक, इफको चौक, शंकर चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड पर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड चौराहा, सोहना का मुख्य चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, अतुल कटारिया चौक, आईएमटी मानेसर चौक, हुडा सिटी सेंटर स्टेशन तथा सेक्टर 31 रेडलाइट शामिल हैं।
 
विर्क ने बताया कि अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है तथा इन क्षेत्रों में यातायात की सुगम आवाजाही हो सके। किसी भी स्थिति के प्रतिकूल होने पर उन्हें मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पीसीआर प्रति घंटे यातायात एवं बाढ़ की स्थिति की अद्यतन जानकारी अगले आदेश तक लेंगी। यातायात में कोई बाधा होने पर पुलिस आयुक्त को सूचित किया जाएगा।
 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस गड़बड़ी के लिए खट्टर सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा, यह एक गंभीर स्थिति है। मैं कल संसद गया और मुझे कई पत्रकारों एवं अन्य लोगों से पता चला कि वे लंबे समय तक फंसे रहे। इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? सरकार ऐसी स्थिति से बच सकती थी। 
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हमने हमारे कार्यकाल में द्वारका एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया था। मौजूदा सरकार पिछले दो वर्षों में शेष 10 प्रतिशत काम पूरा नहीं कर पाई। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

जनजातीय गौरव दिवस : CM साय ने दी बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

झांसी अस्पताल हादसे ने विवेक विहार अग्निकांड की ताजा कीं यादें

PM मोदी की याददाश्त कमजोर, भूलने की बीमारी, महाराष्ट्र में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

अगला लेख