डेरा प्रमुख और बलात्कार पीड़िताओं की याचिका हाईकोर्ट में स्‍वीकार

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (19:15 IST)
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बलात्कार मामले में 20 साल की कैद की सजा के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की याचिका और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्रकैद की सजा की मांग करने वाली 2 बलात्कार पीड़िताओं की याचिका सोमवार को विचारार्थ स्वीकार कर ली।
 
यह मामला सोमवार को जब सुनवाई के लिए आया तो न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सुधीर मित्तल की खंडपीठ ने राम रहीम के वकील को जुर्माने के तौर पर 30 लाख रुपए 2 महीने के अंदर किसी बैंक में जमा करने के निर्देश दिए। सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम पर यह जुर्माना लगाया था।
 
पीड़िताओं के वकील नवकिरण सिंह ने यहां बताया कि गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा बढ़ाकर उसे उम्रकैद की सजा करने के लिए बलात्कार पीड़िताओं की ओर से दायर पुनरीक्षण याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली गई है। डेरा प्रमुख के वकील एसके गर्ग नरवाना ने भी बताया कि अदालत ने (दोषसिद्धि के खिलाफ) हमारी अपील भी विचारार्थ स्वीकार कर ली है। दोनों याचिकाओं पर अब एकसाथ सुनवाई होगी।
 
नरवाना ने बताया कि उच्च न्यायालय ने हमें अदालत के मार्फत एफडीआर की शक्ल में 2 महीने के अंदर किसी बैंक में जुर्माना जमा करने का भी हमें निर्देश दिया। अगर हमारी अपील हमारे पक्ष में जाती है तो हम ब्याज के साथ धन वापस पा लेंगे। 
 
जेल में बंद डेरा प्रमुख ने 25 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें 2 शिष्याओं के बलात्कार करने पर उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी। 2 बलात्कार पीड़िताओं ने भी 4 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उम्रकैद की सजा सुनाने का आग्रह किया था। (भाषा)

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख