डेरा प्रमुख और बलात्कार पीड़िताओं की याचिका हाईकोर्ट में स्‍वीकार

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (19:15 IST)
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने बलात्कार मामले में 20 साल की कैद की सजा के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की याचिका और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्रकैद की सजा की मांग करने वाली 2 बलात्कार पीड़िताओं की याचिका सोमवार को विचारार्थ स्वीकार कर ली।
 
यह मामला सोमवार को जब सुनवाई के लिए आया तो न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति सुधीर मित्तल की खंडपीठ ने राम रहीम के वकील को जुर्माने के तौर पर 30 लाख रुपए 2 महीने के अंदर किसी बैंक में जमा करने के निर्देश दिए। सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम पर यह जुर्माना लगाया था।
 
पीड़िताओं के वकील नवकिरण सिंह ने यहां बताया कि गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा बढ़ाकर उसे उम्रकैद की सजा करने के लिए बलात्कार पीड़िताओं की ओर से दायर पुनरीक्षण याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली गई है। डेरा प्रमुख के वकील एसके गर्ग नरवाना ने भी बताया कि अदालत ने (दोषसिद्धि के खिलाफ) हमारी अपील भी विचारार्थ स्वीकार कर ली है। दोनों याचिकाओं पर अब एकसाथ सुनवाई होगी।
 
नरवाना ने बताया कि उच्च न्यायालय ने हमें अदालत के मार्फत एफडीआर की शक्ल में 2 महीने के अंदर किसी बैंक में जुर्माना जमा करने का भी हमें निर्देश दिया। अगर हमारी अपील हमारे पक्ष में जाती है तो हम ब्याज के साथ धन वापस पा लेंगे। 
 
जेल में बंद डेरा प्रमुख ने 25 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें 2 शिष्याओं के बलात्कार करने पर उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी। 2 बलात्कार पीड़िताओं ने भी 4 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उम्रकैद की सजा सुनाने का आग्रह किया था। (भाषा)

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

भारत पाकिस्तान में सीजफायर जारी, आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

असदुद्दीन ओवैसी ने कॉलेज में क्रिकेट के दिनों को किया याद, कहा, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे

अगला लेख