Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI ने बंद की एक लेन

हमें फॉलो करें हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI  ने बंद की एक लेन
गुरुग्राम , बुधवार, 29 मई 2024 (17:50 IST)
Gurugram News :  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यहां हीरो होंडा फ्लाई ओवर के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद एहतियाती तौर पर एक लेन पर यातायात बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि 20 मीटर के क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण किसी भी हादसे को टालने के लिए एनएचएआई के 6 कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति बनाई है और उसे पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों पर अगले 7 दिन में एक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
 
गुरुग्राम यातायात पुलिस के अनुसार दिल्ली-जयपुर मार्ग पर स्थित इस फ्लाईओवर के एक हिस्से का प्लास्टर रविवार रात को गिर गया जिसके बाद एक लेन सोमवार को बंद कर दिया गया।
 
पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि हीरो होंडा फ्लाईओवर से दो फुट तक प्लास्टर उखड़कर गिर गया जिसके कारण अवरोधक लगा दिये गये हैं तथा एक लेन पर यातायात को रोक दिया गया है। हमारे पुलिसकर्मी तैनात हैं तथा तीन लेन में बिना किसी रूकावट के यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है। एनएचएआई के अधिकारी उसकी मरम्मत करवा रहे हैं।
 
यह फ्लाईओवर 1400 मीटर लंबा है जिसे करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से 2014-2017 के दौरान बनाया गया था। इस फ्लाईओवर पर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।  इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा