Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi Hospital Fire Case : आग की घटनाओं को लेकर MCD हुआ सख्‍त, स्वास्थ्य केंद्रों को जारी किया परामर्श

हमें फॉलो करें Delhi Hospital Fire Case : आग की घटनाओं को लेकर MCD हुआ सख्‍त, स्वास्थ्य केंद्रों को जारी किया परामर्श

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 29 मई 2024 (16:45 IST)
MCD became strict regarding fire incidents : दिल्ली नगर निगम (MCD) ने स्वास्थ्य केंद्रों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए परामर्श जारी किया और 31 मई तक कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। पूर्वी दिल्ली के एक निजी शिशु अस्पताल में शनिवार रात आग लगने से 6 नवजातों की मौत की पृष्ठभूमि में यह परामर्श जारी किया गया है।
नगर निगम ने उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। परामर्श के अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से अग्निशमन उपकरणों जैसे अग्निशामक यंत्र, हाइड्रेंट और अलार्म का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी उपकरण कार्यशील रहें।
इसमें यह भी कहा गया है कि निर्माण और साज-सज्जा में प्रयुक्त सामग्री की जांच की जानी चाहिए ताकि ज्वलनशील  सामग्री की पहचान की जा सके और उसके स्थान पर अग्निरोधी सामग्री लगाई जा सके।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली सरकार सख्‍त, पानी की बर्बादी पर 2,000 रुपए का जुर्माना