गुरुग्राम निगम चुनाव में 35 में से 19 सीटों पर निर्दलियों का कब्जा

Webdunia
सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (09:45 IST)
गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा रहा। कुल 35 वार्ड में 19 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे। भाजपा को 12 सीटें मिलीं। चार वार्ड में स्थिति स्पष्ट नहीं है। कुल 55.92 प्रतिशत मतदान हुआ। 5 लाख 58 हजार 884 मतदाताओं में से 3 लाख 12 हजार 550 मतदाताओं ने वोट डाला।
 
35 वार्डों की 15 सीटों पर महिला प्रत्याशी विजेता रहीं और 20 पर पुरुष प्रत्याशी विजयी रहे। वार्ड छह को लेकर देर रात तक असमंजस की स्थित रही। यहां निर्दलीय नरेश सहरावत अपनी जीत के दावा कर रहे थे तो वहीं भाजपा उम्मीदवार अनूप ने अपनी जीत का दावा किया।
 
देर रात तक दोनों के समर्थक सुखराली स्थित बूथ पर जमे हुए थे और स्थिति तनावपूर्ण नजर आ रही थी। भारी संख्या में तैनात पुलिसबल हालात पर नजर रखे हुए था। वार्ड चार में मतगणना के दौरान इनेलो उम्मीदवार बीरेंद्र को 13 वोटों से विजेता घोषित किया गया था।
 
दूसरे स्थान पर रहे प्रवीण यादव ने फिर से मतगणना कराने की अपील की है। रात 11 बजे तक मतगणना दोबारा शुरू नहीं की गई थी। वहीं बीस नंबर वार्ड के मतगणना के दौरान दूसरे स्थान पर आए उम्मीदवार ने जिला प्रशासन से फिर से मतगणना कराने की मांग की है।
 
वहीं, मतदान के दौरान हंगामा करने के आरोप में इनेलो नेता राकेश दौलताबाद को बजघेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा छह अन्य लोगों को भी हंगामा करने या फर्जी मतदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
शिकायत है कि बजघेड़ा थाना इलाके में एक बूथ पर इनेलो नेता राकेश दौलताबाद अपने समर्थकों के साथ हंगामा कर रहे थे। उन्हें पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शीतला कालोनी एवं झाड़सा इलाके से फर्जी मतदान करने के आरोप में दो अन्य लोग गिरफ्तार किए गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए CM योगी, गला रुंधा, छलके आंसू, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का ऐलान

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, क्या किसी की साजिश, जांच में होगा खुलासा

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चल रहे, रसूखदार दिखा रहे रुतबा, ये कैसी व्‍यवस्‍था, VIP कल्‍चर पर भड़के शंकराचार्य

मोदी ने लगाया कांग्रेस और आप पर 2 - 2 पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, की कमल को वोट देने की अपील

सभी देखें

नवीनतम

पन्ना में जेके सीमेंट फैक्टरी में बड़ा हादसा, 2 की मौत, 50 से अधिक घायल

झारखंड में 6 cyber अपराधी गिरफ्तार, एआई का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते थे

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सियासी घमासान, कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा आरोप

ट्रंप ने दिया ग्वांतानामो बे में 30,000 लोगों की क्षमता वाला प्रवासी हिरासत केंद्र बनाने का आदेश

अगला लेख