हैकरों ने लुधियाना के व्यापारी के खाते से उड़ाए 70 लाख रुपए

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (22:49 IST)
लुधियाना। लुधियाना के एक व्यापारी के बैंक खाते को कथित तौर पर हैकरों ने हैक कर लिया और इसमें से 70 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने धनराशि के एक हिस्से को फ्रीज कराया। पुलिस ने आज बताया कि हैकरों ने एक दिन में यह राशि पांच अलग-अलग खातों में भेजी। इनमें से चार खाते कोलकाता में और दिल्ली में है।

साइबर अपराध के बारे में ब्यौरा देते हुए डीसीपी ध्रुमन निंबले ने आज शाम को बताया कि पुलिस ने कुछ बैंकों से संपर्क किया है जहां रुपए भेजे गए। डीसीपी ने पहले बताया था कि यहां जीटी रोड पर कपड़े का कारखाना चलाने वाले अरूण बेरी का क्लॉक टावर के एक बैंक में खाता है। बेरी ने पुलिस को बताया कि उसे 18 जुलाई को पैसे के लेन-देन के सिलसिले में ईमेल मिले।
 
अधिकारी ने बताया कि बेरी की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कल मामला दर्ज किया। निम्बले ने कहा, ‘बेरी ने बताया कि नया सिम कार्ड लेने के कारण उनकी मोबाइल सेवा बंद थी जिससे उन्हें फोन पर संदेश नहीं आ रहे थे। 
 
उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के बगैर एक डुप्लीकेट सिम कार्ड लिया गया। इस मामले की जांच की जा रही है।’ कारोबारी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हैकरों ने एक स्थानीय डीलर से डुप्लीकेट सिम कार्ड लिया। उन्होंने कंपनी के कार्यालय में एक पत्र देकर कहा कि ऑरीजिनल सिम खो गई है।
 
निम्बले ने इससे पहले कहा था, ‘पीड़ित ने इस धोखाधड़ी में बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनके इंटरनेट बैंकिंग में एक दिन में पांच लाख रुपए ही निकालने की सीमा है तो कैसे कोई एक दिन में एक ही खाते से 69.90 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकता है।’’ बहरहाल, शाम में डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने बेरी के खातों से जिन बैंकों के खातों में रुपए भेजे गए उनका पता लगा लिया है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद संबंधित बैंकों के अधिकारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा, ‘इसके चलते धोखाधड़ी की 34 लाख रुपए की राशि फ्रीज कर दी गई है। आरोपी ने शेष राशि अलग-अलग बैंकों के कुछ अन्य खातों में भेजी। धन राशि को फ्रीज करने के लिए इन बैंकों से भी बात की गई है।’(भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Maharashtra : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी महिला

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख