हल्द्वानी सामूहिक नमाज विवाद : मुस्लिम समुदाय के 800 लोगों पर केस दर्ज, थाने में की थी तोड़फोड़

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (22:15 IST)
हल्द्वानी। मुस्लिम समाज द्वारा अवैध रूप से बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने का विवाद तूल पकड़ने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार को सरनाकोठी भोटिया पड़ाव क्षेत्र के एक आवासीय भवन में अवैध रूप से सामूहिक नमाज पढ़ने का हिन्दू संगठन ने विरोध किया। हिन्दू संगठन के नेता और मौलाना के बीच तीखी झड़प हो गई। आरोप है कि हिन्दूवादी नेता ने मौलाना से अभद्रता की।

इसके विरोधस्वरूप भवन स्वामी जफर उल्ला सिद्दिकी और इमाम मौलाना शाहिद हुसैन कुछ लोगों के कोतवाली पर हिन्दू संगठन द्वारा मर्यादा उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें सम्मान के साथ अपने कार्यालय में बैठाया और हिन्दू संगठन के 40 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मुस्लिम धर्मगुरु और पुलिस के बीच मामले को सुलझाने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की वार्ता चल ही रही थी। इसी बीच वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर हंगामा करने लगी। इसी बीच कोतवाली के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया।

पुलिस और मौलाना ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने हिन्दू संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने के बाद लगभग 800 अज्ञात मुस्लिम लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हाईवे जाम करने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 
मुस्लिम समाज में रोष था कि हिन्दू संगठन ने रमजान के पवित्र महीने में उन्हें परेशान किया है। आरोप यह भी है कि हिन्दूवादी नेताओं की शिकायत पर हल्द्वानी प्राधिकरण ने भवन स्वामी से नक्शा मांगा है, नक्शा न दिखा पाने के कारण मस्जिद को सील कर दिया गया और भवन स्वामी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

भवन स्वामी और मौलाना मामले में कार्रवाई के लिए कोतवाली आयें, जहां पुलिस ने उनसे शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा। इसी दौरान कोतवाली परिसर व राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल रोड पर अचानक से लगभग 800 के करीब लोग जमा हो गए और नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन करने लगे।

सोमवार रात्रि में करीब 12 बजे के आसपास अज्ञात भीड़ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर आम जनता के वाहनों का आवागमन को बंद कर दिया। पुलिस और वहां मौजूद मौलाना ने भीड़ को समझाने की भरसक कोशिश करते हुए घर जाने की अपील की। 
 
हल्द्वानी पुलिस जब आक्रोशित भीड़ की वीडियोग्राफी करवा रही थी और भीड़ ने उन पर हमला बोलते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई और थाने के सामने नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया। लगभग एक घंटे तक हाईवे पूरी तरह से भीड़ तंत्र के हवाले रहा। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ ने थाना परिसर में रखे इमले भी तोड़ दिए।
 
 इस पूरे प्रकरण में पुलिस की तरफ से लगभग 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ 147/332/353/341/427 धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के माध्यम हंगामा करके माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की शिनाख्त में जुट गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद की बैठक

मोबाइल पर तेज आवाज में बजा रहा था गाना, रोकने पर गुस्से में पत्नी पर फेंका तेजाब

केरल पहुंचा Monsoon, 2009 के बाद भारतीय मुख्य भूमि पर हुआ सबसे जल्दी आगमन

CBI को मिली बड़ी सफलता, अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया

भारत ने UN में उड़ाईं पाकिस्तान के दुष्प्रचार की धज्जियां, कहा कि सिंधु जल संधि की भावना का किया उल्लंघन

अगला लेख