हल्द्वानी सामूहिक नमाज विवाद : मुस्लिम समुदाय के 800 लोगों पर केस दर्ज, थाने में की थी तोड़फोड़

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (22:15 IST)
हल्द्वानी। मुस्लिम समाज द्वारा अवैध रूप से बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने का विवाद तूल पकड़ने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार को सरनाकोठी भोटिया पड़ाव क्षेत्र के एक आवासीय भवन में अवैध रूप से सामूहिक नमाज पढ़ने का हिन्दू संगठन ने विरोध किया। हिन्दू संगठन के नेता और मौलाना के बीच तीखी झड़प हो गई। आरोप है कि हिन्दूवादी नेता ने मौलाना से अभद्रता की।

इसके विरोधस्वरूप भवन स्वामी जफर उल्ला सिद्दिकी और इमाम मौलाना शाहिद हुसैन कुछ लोगों के कोतवाली पर हिन्दू संगठन द्वारा मर्यादा उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें सम्मान के साथ अपने कार्यालय में बैठाया और हिन्दू संगठन के 40 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मुस्लिम धर्मगुरु और पुलिस के बीच मामले को सुलझाने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की वार्ता चल ही रही थी। इसी बीच वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर हंगामा करने लगी। इसी बीच कोतवाली के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया।

पुलिस और मौलाना ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने हिन्दू संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने के बाद लगभग 800 अज्ञात मुस्लिम लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हाईवे जाम करने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 
मुस्लिम समाज में रोष था कि हिन्दू संगठन ने रमजान के पवित्र महीने में उन्हें परेशान किया है। आरोप यह भी है कि हिन्दूवादी नेताओं की शिकायत पर हल्द्वानी प्राधिकरण ने भवन स्वामी से नक्शा मांगा है, नक्शा न दिखा पाने के कारण मस्जिद को सील कर दिया गया और भवन स्वामी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

भवन स्वामी और मौलाना मामले में कार्रवाई के लिए कोतवाली आयें, जहां पुलिस ने उनसे शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा। इसी दौरान कोतवाली परिसर व राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल रोड पर अचानक से लगभग 800 के करीब लोग जमा हो गए और नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन करने लगे।

सोमवार रात्रि में करीब 12 बजे के आसपास अज्ञात भीड़ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर आम जनता के वाहनों का आवागमन को बंद कर दिया। पुलिस और वहां मौजूद मौलाना ने भीड़ को समझाने की भरसक कोशिश करते हुए घर जाने की अपील की। 
 
हल्द्वानी पुलिस जब आक्रोशित भीड़ की वीडियोग्राफी करवा रही थी और भीड़ ने उन पर हमला बोलते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई और थाने के सामने नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया। लगभग एक घंटे तक हाईवे पूरी तरह से भीड़ तंत्र के हवाले रहा। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ ने थाना परिसर में रखे इमले भी तोड़ दिए।
 
 इस पूरे प्रकरण में पुलिस की तरफ से लगभग 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ 147/332/353/341/427 धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के माध्यम हंगामा करके माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की शिनाख्त में जुट गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल का परिवार पर निर्भर

200 करोड़ से ज्‍यादा की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, इस तरह बनाया अमीर व्‍यापारियों को निशाना

PM मोदी ने भाजपा को बंगाली अस्मिता का एकमात्र रक्षक बताया, टीएमसी पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे, राज ठाकरे का पलटवार

चीन ने फिलिपीन में पढ़ रहे अपने नागरिकों को दी सुरक्षा चेतावनी

अगला लेख