UP में कमीशन ना मिलने पर BJP नेता ने खुदवाई आधा किलोमीटर सड़क, मामला दर्ज

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (15:46 IST)
Commission dispute with contractor : शाहजहांपुर जिले में कटरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक वीर विक्रम सिंह के कथित प्रतिनिधि ने ठेकेदार के कमीशन नहीं देने पर उसके द्वारा बनवाई गई आधा किलोमीटर लम्बी सड़क को खुदवा दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 20 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से गुरुवार को बताया कि जैतीपुर थाना क्षेत्र में जैतीपुर से नवादा होते हुए बदायूं जिले तक जाने वाले राजमार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।
 
यह काम करा रही संस्था के प्रबंधक रमेश सिंह ने पिछली तीन अक्टूबर को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कटरा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह का प्रतिनिधि जगबीर सिंह दो अक्टूबर को अपने 15 से 20 साथियों को लेकर आया और सड़क बना रहे कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा, साथ ही जेसीबी चलाकर आधा किलोमीटर बनी हुई सड़क उखाड़ दी।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में पिछली तीन अक्टूबर की रात आरोपी जगदीश समेत 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
 
सड़क निर्माण करा रही संस्था के प्रबंधक रमेश सिंह ने बताया कि आरोपी जगवीर सिंह खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताता है और उसने घटना से पहले भी कई बार आकर कर्मचारियों को भयभीत कर पांच प्रतिशत कमीशन देने की मांग की थी। कमीशन नहीं देने पर उसने कम्पनी द्वारा बनवाई गई आधा किलोमीटर लम्बी सड़क को खुदवा दिया।
 
कटरा क्षेत्र से विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि जगवीर सिंह उनका प्रतिनिधि नहीं है। वह भाजपा का कार्यकर्ता जरूर है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
 
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से सारी जानकारी ली गई है और तिलहर के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगे : जया बच्चन

iPhone 15 हुआ सस्ता, जानिए क्या 128 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत

Tsunami: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर बदला परामर्श में

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

अगला लेख