Haryana Violence : हिंसा के बाद बड़ा एक्‍शन, नूंह के SP सिंगला और उपायुक्त पंवार का तबादला

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (00:56 IST)
Haryana Violence Case : हरियाणा के नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला और उपायुक्त प्रशांत पंवार का तबादला कर दिया गया है। जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सिंगला अवकाश पर थे। नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार की जगह धीरेंद्र खड़गटा लेंगे।
 
एक आधिकारिक आदेश में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान सिंगला अवकाश पर थे। विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें दो होमगार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हुई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सिंगला को भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवी एसएन प्रसाद द्वारा तीन अगस्त को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
 
राज्य में शुक्रवार को जारी एक अन्य आदेश के मुताबिक नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार की जगह धीरेंद्र खड़गटा लेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र बिजारनिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा इससे पहले भी नूंह में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं।
ALSO READ: कौन है नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड? क्या कहा एसपी ने...
बिजारनिया नूंह और आसपास के इलाकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के वास्ते बतौर विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में भी कार्यरत थे। आधिकारिक आदेश के मुताबिक बिजारनिया को नूंह का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
ALSO READ: नूंह में बड़ा एक्शन, अब रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर
आदेश में कहा गया है कि नूंह के उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत पंवार का तबादला मत्स्य पालन विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। इसके अलावा, पंवार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के प्रशासक और रोहतक नगर निगम के आयुक्त भी होंगे।
 
आदेश में कहा गया है कि धीरेंद्र खड़गटा का तबादला कर उन्हें नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खड़गटा पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश

क्या भारत के लिए परेशानी बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए भारतवंशी विशेषज्ञ की राय

MUDA scam में ED की बड़ी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

दर्द में चीखे एक्टर, मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ, ऑटोवाले ने सुनाई उस रात की कहानी

Russia-Ukraine War : यूक्रेन-रूस जंग में 12 भारतीयों की मौत, रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे 16 लापता, भारत सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

सभी देखें

नवीनतम

क्यों संविधान की मूल प्रति को हीलियम गैस से भरे चैंबर में रखा गया है, जानिए कारण

Weather Update : उत्तर भारत में बारिश-शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, कई हिस्सों में तापमान में गिरावट, हिमाचल में हिमपात

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई पर लगी रोक

यमन के द्वीप पर बनाई जा रही है रहस्यमयी हवाई पट्टी

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पुलिस को दी हिदाय‍त

अगला लेख