Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आफताब ने शौचालय में काटा था श्रद्धा का शव, पिता का कोर्ट में बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें आफताब ने शौचालय में काटा था श्रद्धा का शव, पिता का कोर्ट में बयान
, रविवार, 6 अगस्त 2023 (09:05 IST)
Delhi News : श्रद्धा वालकर के पिता ने अदालत से कहा कि उनकी बेटी की हत्या के आरोपी उसके ‘लिव-इन’ साथी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने किराये के घर के शौचालय में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए और उन्हें छतरपुर पहाड़ी पर फेंक दिया।
 
श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर ने दिल्ली की एक अदालत के सामने गवाही दी कि पूनावाला ने छतरपुर एन्क्लेव में '100 फुटा रोड' पर शमशान घाट मंदिर (श्मशान भूमि मंदिर) के पीछे नाले पर पहुंचकर, ठीक उसी जगह की ओर इशारा किया जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंके थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बाद में उस स्थान से श्रद्धा की लगभग 13 हड्डियां बरामद कीं।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के समक्ष सरकारी अभियोजक द्वारा अभियोजन गवाह के रूप में विकास मदन वालकर से जिरह की गई। उन्होंने गवाही दी कि पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा का गला घोंट दिया और फिर उसके शव के को आसानी से फेंकने के लिए उसे छोटे टुकड़ों में काट दिया।
 
श्रद्धा वालकर आरोपी के साथ ‘लिव-इन’ संबंध में थी। आफताब पर आरोप है कि उसने पिछले साल 18 मई को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी पर आरोप है कि उसने पुलिस और जनता से बचने के लिए उसके शव को आरी से काटकर टुकड़ों को शहर भर में सुनसान जगहों पर फेंकने से पहले कई दिनों तक फ्रिज में रखा था। उसके शरीर के कई अंग बाद में पास के जंगल में पाए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड के गिरिडीह में नदी में गिरी बस, 3 की मौत, 24 घायल