बढ़ता दिल का मर्ज, गुजरात में 24 घंटों में 9 लोगों की हार्ट अटैक से मौत

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (15:16 IST)
-वृषिका भावसार, गुजरात से 
9 died due to heart attack in Gujarat: हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की घटनाएं इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। गुजरात में 24 घंटे में दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से 9 लोगों की मौत हो गई। रविवार को दिल का दौरा पड़ने से वडोदरा में एक, भावनगर और सूरत में 3-3 और पाटन में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरी ओर, कुवैत में दिल का दौरा पड़ने से वडोदरा के एक युवक की मौत हो गई। 
 
भावनगर में दिल का दौरा पड़ने से 3 लोगों की जान चली गई है। 40 वर्षीय जगदीश जादव और 58 वर्षीय लक्ष्मणदास आसवानी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। इसके साथ ही राजुला से भावनगर आते वक्त उमेश मांदलिया नाम के शख्स की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
25 हजार हार्ट सर्जरी कर चुके डॉक्‍टर ने बताया क्‍यों हो रहा है युवाओं को ‘हार्ट अटैक,’ कैसे बचें
वहीं सूरत में एक ही दिन में 3 लोगों की मौत हो गई है। अमरोली में 23 साल के साहिल राठौड़ की नींद में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पांडेसरा में 38 साल के संजय साहनी नाम के शख्स की नींद में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संजय को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। सूरत के वराछा के 43 वर्षीय महेश खंबर की भी मौत हो गई है। महेश को दोबारा हार्ट अटैक आया था। 
 
वडोदरा में वीआईपी रोड स्थित अशोक वाटिका में रहने वाले 29 वर्षीय करण पवार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक को बेचैनी महसूस हुई और वह जांच के लिए डॉक्टर के पास गया था। जांच के दौरान ही करण पवार अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
हार्ट अटैक से क्यों हो रही हैं युवाओं की मौत? 
इसी तरह, वडोदरा के नागरवाड़ा इलाके एक युवक प्रकाश चौहान को कुवैत में दिल का दौरा पड़ा था। काम करते समय अचानक प्रकाश गिर पड़े, उनकी मौत की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 
 
पाटन में भी एक अधेड़ व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। चाणस्मा के राणासन गांव के सरपंच के पति कांजीभाई परमार सिद्धपुर में अपनी बेटी से मिलने गए थे, वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।  उल्लेखनीय हाल ही में गरबों के दौरान भी गुजरात में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी।
 
क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन का हवाला देते गुए कहा कि वे व्यक्ति, जो पूर्व में गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) का शिकार हुए थे, उन्हें दिल के दौरे से बचने के लिए एक या दो साल तक जरूरत से ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए।
 
गुजरात में नवरात्रि महोत्सव के दौरान ‘गरबा’ खेलते वक्त हुई हार्ट अटैक से हुई मौतों के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ‘कार्डियोलॉजिस्ट’ सहित चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की। पटेल ने विशेषज्ञों से कारणों और उपचार का पता लगाने के लिए मौत के आंकड़े जुटाने को कहा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख