चक्रवाती तूफान रेमल से असम में भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट

गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में देर शाम से बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 27 मई 2024 (11:51 IST)
cyclonic storm Remal : चक्रवाती तूफान 'रेमल' (Remal) के प्रभाव को देखते हुए असम (Assam) के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy rain) के पूर्वानुमान के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। 'रेमल' पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकराने के बाद वहां कहर ढा चुका है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह किया और आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत में जारी रहेंगे लू के थपेड़े, रेमल तूफान ने बंगाल तट को पार करना शुरू किया
 
गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में देर शाम से बारिश : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार से अगले 2 दिनों के लिए 42 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में रविवार देर शाम से बारिश हुई जिससे राज्य के तापमान में गिरावट आई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चक्रवात के प्रभाव से नुकसान की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है।
 
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि चक्रवाती तूफान 'रेमल' असम के कुछ हिस्सों में खराब मौसम का कारण बन सकता है। हम कई एहतियाती कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को अलर्ट पर रखा गया हैं, नियंत्रण कक्ष चालू कर दिए गए हैं तथा लोगों से स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए कहा गया है।

ALSO READ: Weather Update : तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान रेमल, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी
 
आईएमडी ने दी अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी : असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार और मंगलवार को असम के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक असम के चिरांग, गोलपाड़ा, बक्सा, दीमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है जबकि धुबरी, दक्षिण सलमारा, बोंगाइगांव, बजाली, तामुलपुर, बारपेटा, नलबाड़ी, मोरीगांव, नागांव, होजाई और पश्चिम कार्बी आंगलोंग के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
 
तेज हवाएं चलने की संभावना : मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दक्षिण असम और मेघालय में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। विज्ञप्ति के मुताबिक एएसडीएमए ने 'रेमल' के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अन्य विभागों, एजेंसियों और जिला प्रशासन के साथ तैयारी तेज कर दी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों को कछार, बोंगाईगांव और डिब्रूगढ़ में तैनात किया गया है जबकि अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं के कर्मी भी पूरी तरह से तैयार हैं। एएसडीएमए ने सोमवार और मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य धारा में जरूरत पड़ने पर नावों के संचालन को विनियमित करने की भी सिफारिश की है।(भाषा)
 
Edited by Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या का रामपथ मार्ग पहली बारिश में हुआ बदहाल

नीता अंबानी पहुंचीं काशी, बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को संविधान की प्रति दिखाने के मायने

राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखा भावुक पत्र, कहा- बिना शर्त स्नेह ने उनकी रक्षा की

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी क्यों नहीं ले पाए भोजपुरी में शपथ?

अगला लेख
More