हैदराबाद। हैदराबाद के एम एस माख्ता इलाके में भारी बारिश के कारण शुक्रवार तड़के हुसैन सागर झील से जुड़ी एक नहर की दीवार आंशिक रूप से ढह जाने के कारण करीब 200 घर पानी में डूब गए।
भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। रात को गुडीमल्कापुर, रेड हिल्स, नामपल्ली, सिंगार कॉलोनी, जुबली हिल्स, कारवा और आसिफ नगर इलाकों में 10 से 14 सेमी बारिश दर्ज की गई। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने में जुटा है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिन तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।