Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें निरस्त, रेलवे ने जारी की सू‍ची

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें निरस्त, रेलवे ने जारी की सू‍ची
, रविवार, 15 सितम्बर 2019 (20:38 IST)
रतलाम। बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश ने पूरे मध्यप्रदेश में कोहराम मचाकर रखा हुआ है। बारिश के कारण भारतीय रेलवे का यातायात भी चरमरा गया है।
 
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर भी भारी बारिश और जल जमाव का असर पड़ा है जिसके कारण रतलाम से जाने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई है। रतलाम मंडल को कई ट्रेनों का निरस्त करना पड़ा है।
 
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश की वजह से रतलाम मंडल के दलौदा-मंदसौर खंड के पटरियों पर पानी भरा हुआ है। जो ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, वे निम्नानुसार है- 
निरस्त रेलवे गाड़ियां 
15 सितम्बर को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19328 (उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस) निरस्त। 
14 सितम्बर को गाड़ी संख्या 19603 (अजमेर-रामेश्वरम एक्सप्रेस) निरस्त 
17 सितम्बर को रामेश्वरम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19604 (रामेश्वर-अजमेर एक्सप्रेस) निरस्त 
15 सितम्बर को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 (जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस) निरस्त 
15 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 (इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस) निरस्त
15 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 59811 (रतलाम-जमुना ब्रिज) पैसेंजर ट्रेन निरस्त

शॉर्ट टर्निमेट/ऑर्जिनेट गाड़ियां
14 ‍सितम्बर को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 19333 इंदौर बीकानेर-एक्सप्रेस को नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्निनेट किया गया।
14 ‍सितम्बर को भोपाल से चली गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस को रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्निनेट किया गया। 
14 ‍सितम्बर को ओखा से चली गाड़ी संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस को रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्निनेट किया गया। 
14 ‍सितम्बर को जयपुर से चली गाड़ी संख्या 19711 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस को अजमेर स्टेशन पर शॉर्ट टर्निनेट किया गया। 
15 ‍सितम्बर को गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट किया गया।
15 ‍सितम्बर को गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस/ 59306 उज्जैन इंदौर पैसेंजर रतलाम स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट किया गया। 
15 ‍सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM मनोहर खट्टर का ऐलान, हरियाणा में भी लागू होगा NRC