मुंबई में भारी बारिश, स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (23:31 IST)
Heavy rain in Mumbai : मुंबई में गुरुवार को लगातार बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों के साथ-साथ दक्षिण मुंबई में मरीन लाइंस के पास रेल पटरी पर जलभराव हो गया और शहर के कुछ हिस्सों में सड़क यातायात धीमा रहा। बीएमसी ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश की घोषणा की। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों अत्यधिक भारी बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
नगर निकाय ने मरीन लाइंस और कुछ अन्य स्थानों पर पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया। यात्रियों ने चर्च गेट और मरीन लाइंस स्टेशनों के बीच पटरियों पर जलभराव की शिकायत की, लेकिन पश्चिम रेलवे ने कहा कि ट्रेन सेवा बाधित नहीं हुई। बारिश और सड़कों पर गड्ढों के कारण कुछ इलाकों में यातायात धीमा रहा।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई एवं पड़ोसी रायगढ़ जिले में गुरुवार को बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों अत्यधिक भारी बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक द्वीपीय शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 50.87 मिमी, 32.13 मिमी और 23.55 मिमी औसत वर्षा हुई। अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी ठाणे और पालघर जिलों के लिए, मौसम केंद्र ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका परिषद (बीएमसी) ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश की घोषणा की है।
 
बीएमसी के आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चाहल ने बुधवार रात कहा था, बीएमसी ने सभी लोगों से सतर्कता बरतने, घर के अंदर रहने तथा प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला ने अत्यधिक बारिश दर्ज की। यहां 223.2 मिमी बारिश हुई, जबकि सांताक्रूज में 145.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

देश को बदनाम कर चुनाव नहीं जीता जा सकता, राहुल गांधी को CM फडणवीस ने दी ये सलाह

बेंगलुरु में DRDO विंग कमांडर आदित्य बोस पर हमला

TMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ'ब्रायन और सागरिका घोष भी, पढ़िए क्या है मामला

विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी : मोहन यादव

PM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

अगला लेख