मुंबई में भारी बारिश, स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (23:31 IST)
Heavy rain in Mumbai : मुंबई में गुरुवार को लगातार बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों के साथ-साथ दक्षिण मुंबई में मरीन लाइंस के पास रेल पटरी पर जलभराव हो गया और शहर के कुछ हिस्सों में सड़क यातायात धीमा रहा। बीएमसी ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश की घोषणा की। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों अत्यधिक भारी बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
नगर निकाय ने मरीन लाइंस और कुछ अन्य स्थानों पर पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया। यात्रियों ने चर्च गेट और मरीन लाइंस स्टेशनों के बीच पटरियों पर जलभराव की शिकायत की, लेकिन पश्चिम रेलवे ने कहा कि ट्रेन सेवा बाधित नहीं हुई। बारिश और सड़कों पर गड्ढों के कारण कुछ इलाकों में यातायात धीमा रहा।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई एवं पड़ोसी रायगढ़ जिले में गुरुवार को बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों अत्यधिक भारी बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक द्वीपीय शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 50.87 मिमी, 32.13 मिमी और 23.55 मिमी औसत वर्षा हुई। अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी ठाणे और पालघर जिलों के लिए, मौसम केंद्र ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका परिषद (बीएमसी) ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश की घोषणा की है।
 
बीएमसी के आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चाहल ने बुधवार रात कहा था, बीएमसी ने सभी लोगों से सतर्कता बरतने, घर के अंदर रहने तथा प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला ने अत्यधिक बारिश दर्ज की। यहां 223.2 मिमी बारिश हुई, जबकि सांताक्रूज में 145.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

सभी देखें

नवीनतम

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, हम 200 फीसदी टैरिफ लगाएंगे

क्‍या यूक्रेन में होगा 30 दिन का संघर्ष विराम, अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन ने दिया यह बयान

Tamil Nadu : रुपए के नए Logo विवाद से प्रतीक चिह्न के निर्माता ने किया किनारा

अगला लेख