सूखी गंगा में नाव की तरह बह गई कारें, मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 29 जून 2024 (23:43 IST)
Heavy rain in Uttar Pradesh and Uttarakhand : मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की वजह से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, जहां एक तरफ गर्मी कम हुई है तो दूसरी तरफ नदी-नालों में उफान आने से आम जीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। हरिद्वार में एक घंटे की बारिश के बाद ही गंगा की धारा में कारें बहती दिखाई दीं।

झमाझम बारिश के चलते बरसाती नदी का पानी हर की पौड़ी तक पहुंच गया। जिसके चलते श्‍मशान के निकट सूखी नदी में खड़ी गाड़ियां बहने लगीं। मनसा देवी पर्वतमाला से निकलने वाली जलवायु खड़खड़ी होते हुए गंगा की मुख्यधारा में मिलती है। जिसके चलते मनसा देवी पर्वतमाला से बारिश का पानी तेज गति के साथ नीचे आता है और उसकी गति इतनी तेज होती है कि वह अपने साथ इंसान और भारी वाहन तक बहाकर ले जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सूखी नदी में सात गाड़ियां पानी के बहाव में नाव की तरह बहती नजर आईं, यह कारें उन लोगों कि थीं, जो अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। गाड़ियों को बहने से हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई, हर की पौड़ी पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई, कुछ बहती कारें हर की पौड़ी पार करके डाम कोठी बैराज पर जाकर रूक गई।

एनडीआरएफ की टीम इन गाड़ियों को बाहर निकालने में जुट गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो गाड़ियों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। वहीं चिंता का विषय है कि मात्र एक घंटे की मूसलधार बारिश ने सरकारी मशीनरी द्वारा वर्षा जल भराव को रोकने के प्रयासों की पोल खोल दी है। आगामी दिनों में लगातार मूसलधार वर्षा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अभिशाप बनती नजर आ रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

औरंगजेब के मकबरे की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति हिरासत में

अगला लेख