पिथौरागढ़ के चल गांव में भारी बारिश, उफनाई धौली नदी में बही ट्रॉली

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (15:29 IST)
Uttarakhand News : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी के चल गांव में भारी बारिश के कारण उफनाई धौली नदी में ट्रॉली बहने से गांव का शेष दुनिया से संपर्क कट गया।
 
पिथौरागढ़ की जिला अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि गुरुवार देर शाम हुई भारी बारिश में गांव को शेष दुनिया से जोड़ने वाली ट्रॉली बह गई, जिससे वहां रहने वाले 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारी बारिश से उफनाई धौली नदी में ट्रॉली बहने के कारण गांव का शेष दुनिया से संपर्क टूट गया है, लेकिन वहां जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। दारमा घाटी के दूसरे छोर पर स्थित चल गांव तक आने-जाने के लिए के लिए धौली नदी पर एक ट्रॉली स्थापित की गई थी।
 
चल गांव के निवासी दिनेश चलाल ने बताया कि पहले यहां आवागमन के लिए लोहे का एक पुल था, जो 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में बह गया। इसके बाद, प्रशासन ने नदी को पार करने के लिए ट्रॉली लगा दी थी।
 
ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के 25 से ज्यादा लोग उच्च हिमालयी क्षेत्र में उगने वाली जड़ी-बूटी यारसा गोम्बू को एकत्रित करके लौटने वाले हैं और उफनाई धौली नदी को बिना ट्रॉली के पार करने का प्रयास करने से उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है। अगर ट्रॉली जल्द नहीं लगाई गई, तो गांव वालों को 20 किलोमीटर ऊपर की ओर चलना पड़ेगा, ताकि वे धौली नदी पर बने एक अन्य पुल का इस्तेमाल कर निकटवर्ती धारचूला बाजार पहुंच सकें।
 
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित एजेंसी से अगले दो दिनों में गांव में नई ट्रॉली स्थापित करने को कहा गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

आज से मध्यप्रदेश में परिवहन चेक पोस्ट बंद, गुजरात मॉडल पर लागू नई व्यवस्था

आखिर जैन समाज ने क्यों किया भोजशाला पर दावा?

डिप्टी स्पीकर पद पर विपक्ष की पसंद अवधेश प्रसाद, ममता ने सुझाया नाम

MP विधानसभा का बजट सत्र आज से, MSP सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

Weather Updates: गुजरात व राजस्थान के कई हिस्सों में पहुंचा Monsoon, भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

अगला लेख
More