भारी बारिश के बाद हैदराबाद और बेंगलुरु में हाई अलर्ट

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (22:53 IST)
हैदराबाद/बेंगलुरु। सोमवार को देर शाम हैदराबाद में हुई तेज बारिश ने यहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला। भारी बारिश के बाद हैदराबाद के अलावा बेंगलुरु के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद में फिर से हुई आफत की बारिश का यह आलम था कि सड़कें नदी में तब्दील हो गईं।
 
भारी बारिश के कारण कई पॉश कॉलोनियों में जल जमाव हो गया, जिससे यहां के रहवासी एक तरह से अपने घरों में सिमटकर रह गए। मधापुर, मेहदीपटनम और जुबली पहाड़ियों पर भी तेज बारिश होने के समाचार हैं।
पिछले दिनों यहां हुई बारिश से हैदराबाद संभला भी नहीं था कि सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तूफानी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर डाला। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह झीलों से पानी सड़कों पर आ रहा है। जगह-जगह कारें पानी में डूबी हुई हैं। हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन राहत कार्य में जुटी है। 
 
चूंकि शहर में कई लोग अपने काम-धंधे की वजह से दूर-दूर जाते हैं, लिहाजा सोशल मीडिया के जरिए भी यह संदेश जारी होते रहे कि या तो जल्दी से घर पहुंच जाएं या सुरक्षित होने की सूचना दें। 
कोलकाता में भारी बारिश, हवाई यातायात बाधित : कोलकाता में रविवार रातभर हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण आज एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआईए) से कम से कम 95 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और कई उड़ानों के समय में फेरबदल किया गया।
 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 13 विमानों को रद्द कर दिया गया और 82 के समय में फेरबदल किया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम से कम 47 आने वाले विमान और 35 जाने वाले विमानों के समय में फेरबदल किया गया।
 
उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद ही स्थिति बदल सकती है। कल देर रात में शुरू हुई मूसलधार बारिश के कारण न केवल विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ, बल्कि हवाई अड्डे के आसपास की जगहों में भी पानी जमा हो गया।
 
एनएससीबीआईए के निदेशक अतुल दीक्षित ने बताया कि शहर से अन्य गंतव्यों तक रवाना होने वाले कुछ घरेलू विमानों को मौसम के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि यहां तेज हवाओं के कारण विमानों के उतरने में असफल रहने के चलते आने वाले कुछ विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया।
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख