Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हेमा मालिनी ने की 'मोबाइल पशु चिकित्सा वैन' देने की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें हेमा मालिनी ने की 'मोबाइल पशु चिकित्सा वैन' देने की घोषणा
, बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (23:33 IST)
मथुरा। फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमामालिनी ने पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा को एक मोबाइल पशु चिकित्सा वैन देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं तथा उनके निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए।


गोवर्धन क्षेत्र के गांव पलसों स्थित सती मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय विशाल किसान जागरूकता सम्मेलन में सांसद हेमा मालिनी ने यह घोषणा की। उन्होंने फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, टपक सिंचाई, नीम कोटिड यूरिया, डेयरी उद्योग, ग्रीनहाउस, बकरी पालन, कुक्कट पालन, मधुमक्खी पालन, फूलों की खेती, मत्स्य पालन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मोबाइल मृदा परीक्षण वैन तथा जल संरक्षण सहित केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों से आह्वान किया, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं तथा उनके निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस सम्मेलन में विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए हर तरह के संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।

उन्होंने क्षेत्रीय सड़कों को भी शीघ्र बनवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के कुलपति प्रो. केएमएल पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का कृषि विज्ञान केन्द्र दोनो ही किसानों एवं पशुपालकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

पिछले छह माह के अंदर इसी तरह के तीन विशाल कार्यक्रमों को करवाकर जिले के किसानों को लाभान्वित किया गया है। पिछड़े तथा ग्रामीण अंचल में किसान संगोष्ठियां एवं पशुपालन शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी-पांडे की तूफानी पारी, द. अफ्रीका को 189 का लक्ष्य