मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 21 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। अटल मोहल्ला क्लीनिक की योजना का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक करने की स्वीकृति दी गई। विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक कैबिनेट से पास कर दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उर्दू सहायक शिक्षकों के 4339 पद से सृजित होंगे। मुसाबनी की डाक्टर कुमारी रेखा व सदर अस्पताल बोकारो की डा. रीना कुमारी को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया। हेमंत सोरेन सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए।