हिमाचल चुनाव : बागियों ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की परेशानी

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (08:16 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बागी नेता अपनी ही पार्टियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
 
बागियों के कारण दोनों पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है। ऐसे में बागी नेता अपनी ही पार्टी का गणित बिगाड़ सकते हैं।
 
भाजपा से एक विधायक सहित जहां छह बागी नेता चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस के सात बागी नेता पार्टी प्रत्याशियों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर कुल 338 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से लगभग 90 बतौर निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। राज्य की कम से कम 13 सीटें ऐसी हैं जिन पर निर्दलीय दलीय समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
 
चंबा सदर सीट से निवर्तमान विधायक वीके चौहान भाजपा की टिकट नहीं मिलने से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। यहां से भाजपा ने कांग्रेस से आए पवन नैयर को उम्मीदवार बनाया है।
 
कांगड़ा की फतेहपुर सीट से भाजपा के दो बागी चुनाव लड़ रहे हैं। ये पूर्व मंत्री राजन सुशांत और जमीनी पकड़ रखने वाले बलदेव सिंह ठाकुर हैं। पार्टी ने इस सीट से किरपाल परमार को उतारा है। इसी तरह पालमपुर से पूर्व विधायक परवीन शर्मा ने चुनावी समर में उतर कर पार्टी प्रत्याशी इंदु गोस्वामी की परेशानी बड़ा दी है।
 
सिरमौर जिले की रेणुका सीट से पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हृदय राम, ऊना जिले के हरोली से रविंद्र मान और चंबा के भरमौर से ललित ठाकुर भाजपा के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
 
उधर, कांग्रेस में रामपुर सीट से पूर्व मंत्री खीमी राम और शिमला सीट से पूर्व प्रत्याशी हरीश जनारथा अपनी मजबूत जमीनी पकड़ के चलते पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं और हार-जीत के आंकड़ों का रुख मोड़ सकते हैं। इसके अलावा मंडी जिले की द्रंग सीट से पूर्ण चंद ठाकुर, नालागढ़ से इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह, ऊना से राजीव गौतम और लाहौल से राजेंद्र कारपा पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए चुनौती बन गए हैं। पार्टी के परम्परागत गढ़ शिमला जिले में भी बागी प्रत्याशी खासा नुक्सान पहुंचा सकते हैं।
 
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में चार निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। इनमें दो निर्दलीय विधायक पवन काजल और करनेश जंग इस बार कांग्रेस तथा बलवीर ठाकुर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Covid-19 के मामले आने के बाद दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

अग्निवीर साथी को बचाने में शहीद हुए अयोध्या के लेफ्टिनेंट शशांक

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

अगला लेख