हिमाचल चुनाव : बागियों ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की परेशानी

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (08:16 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बागी नेता अपनी ही पार्टियों के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
 
बागियों के कारण दोनों पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है। ऐसे में बागी नेता अपनी ही पार्टी का गणित बिगाड़ सकते हैं।
 
भाजपा से एक विधायक सहित जहां छह बागी नेता चुनाव मैदान में हैं वहीं कांग्रेस के सात बागी नेता पार्टी प्रत्याशियों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर कुल 338 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से लगभग 90 बतौर निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। राज्य की कम से कम 13 सीटें ऐसी हैं जिन पर निर्दलीय दलीय समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
 
चंबा सदर सीट से निवर्तमान विधायक वीके चौहान भाजपा की टिकट नहीं मिलने से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। यहां से भाजपा ने कांग्रेस से आए पवन नैयर को उम्मीदवार बनाया है।
 
कांगड़ा की फतेहपुर सीट से भाजपा के दो बागी चुनाव लड़ रहे हैं। ये पूर्व मंत्री राजन सुशांत और जमीनी पकड़ रखने वाले बलदेव सिंह ठाकुर हैं। पार्टी ने इस सीट से किरपाल परमार को उतारा है। इसी तरह पालमपुर से पूर्व विधायक परवीन शर्मा ने चुनावी समर में उतर कर पार्टी प्रत्याशी इंदु गोस्वामी की परेशानी बड़ा दी है।
 
सिरमौर जिले की रेणुका सीट से पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हृदय राम, ऊना जिले के हरोली से रविंद्र मान और चंबा के भरमौर से ललित ठाकुर भाजपा के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
 
उधर, कांग्रेस में रामपुर सीट से पूर्व मंत्री खीमी राम और शिमला सीट से पूर्व प्रत्याशी हरीश जनारथा अपनी मजबूत जमीनी पकड़ के चलते पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं और हार-जीत के आंकड़ों का रुख मोड़ सकते हैं। इसके अलावा मंडी जिले की द्रंग सीट से पूर्ण चंद ठाकुर, नालागढ़ से इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह, ऊना से राजीव गौतम और लाहौल से राजेंद्र कारपा पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए चुनौती बन गए हैं। पार्टी के परम्परागत गढ़ शिमला जिले में भी बागी प्रत्याशी खासा नुक्सान पहुंचा सकते हैं।
 
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में चार निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। इनमें दो निर्दलीय विधायक पवन काजल और करनेश जंग इस बार कांग्रेस तथा बलवीर ठाकुर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

भारत और ब्राजील में हुआ 20 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक समझौता, आतंकवाद की कड़ी निंदा की

LIVE : बिहार में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें, ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का सिलीगुड़ी में भी असर

ब्रिक्स देशों से क्यों नाराज हैं ट्रंप, भारत, चीन समेत इन देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की तैयारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार, किन राज्यों में जमकर हो रही है बरसात?

मध्यप्रेदश ग्रोथ कॉन्क्लेव: समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिला

अगला लेख