छह वर्षीय बलात्कार पीड़ित बच्ची का अंतिम संस्कार

Webdunia
रविवार, 10 दिसंबर 2017 (19:45 IST)
हिसार। हरियाणा के उकलाना इलाके में बलात्कार करने के बाद मार दी गई 6 वर्षीय बच्ची का कड़ी सुरक्षा के बीच आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने इस नृशंस घटना को लेकर प्रदर्शन किया।


पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात को उस समय लड़की को कथित तौर पर अगवा कर लिया था जब वह एक झुग्गी बस्ती वाले इलाके में अपने घर में अपनी बहन तथा मां के साथ सो रही थी। पोस्टमार्टम करने वाले सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आरोपियों ने बच्ची के जननांगों में लकड़ी का डंडा घुसा दिया, जिससे उसकी आंत फट गई थी।

लड़की के परिजन ने कहा, जब शव हमें सौंपा गया तो वह खून में सना हुआ था। घटना से गुस्साए विपक्षी दल, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी), कांग्रेस और स्थानीय निवासियों ने अंत्येष्टी स्थल पर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, हर दूसरे दिन बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही है और खट्टर सरकार सो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी वीभत्स घटनाएं दिखाती है कि भाजपा सरकार के तहत राज्य में कानून एवं व्यवस्था चरमरा गई है।

हुड्डा ने कहा कि ऐसा वक्त आ गया है कि बच्चे ना तो अपने स्कूलों में सुरक्षित हैं और ना ही अपने घरों में। उन्होंने कहा कि यह वीभत्स घटना वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए 16 दिसंबर बलात्कार मामले की याद दिलाता है।

हरियाणा भाजपा प्रमुख सुभाष बराला और पार्टी के हिसार से विधायक कमल गुप्ता तथा अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों के अलावा हत्या, बलात्कार, अपहरण समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। हालांकि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सबूत जुटाने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना का तब पता चला जब एक सुनसान सड़क पर राहगीरों ने लड़की का शव देखा। बच्ची का परिवार मजदूर हैं ओर वह फतेहबाद जिले के टोहाना शहर के संपेरा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से उकलाना में रेलवे लाइन के पास रह रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख