Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम रहीम के साथ फिर नजर आईं हनीप्रीत, वायरल हुआ वीडियो, दोनों ने मनाया जश्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें Baba Ram Rahim
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (20:06 IST)
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (baba ram rahim) और हनीप्रीत (honeypreet) एक बार फिर साथ में नजर आए हैं। राम रहीम इन दिनों पैरोल पर बाहर हैं। हनीप्री‍त और राम रहीम को लेकर कई बातें सामने आती रही हैं। बाबा हनीप्रीत को हमेशा अपनी मुंहबोली बेटी बताते रहे हैं।
 
दोनों के साथ आने का मौका था हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स का। खबरों के अनुसार बाबा इन दिनों बरनावा आश्रम में हैं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा। राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। कुछ दिनों पहले ही राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदलने का ऐलान किया था। 
 
बाबा ने हनीप्रीत को नया नाम रूह दिया था। बाबा ने मंच से ऐलान किया था कि हनीप्रीत को अब रूह दीदी के नाम से जाना जाएगा। गुरु गद्दी की चर्चाओं को लेकर डेरा प्रमुख ने कहा था हम ही गुरू है और हम ही रहेंगे। हनीप्रीत को रूहानी दीदी नाम दिया गया था।

वीडियो में केक काटते हुए हनीप्रीत द्वारा राम रहीम को कहा गया कि अगर जिंदगी ना होती इतनी खूबसूरत अगर आप ना मिलते। हनीप्रीत ने कहा किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नहीं होते, पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहे, आपकी रहमत पर, लोग मुझे आपकी बेटी कहते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Haridwar Mahashivratri Snan: महाशिवरात्रि स्नान के चलते लागू हुआ ट्रैफिक नियम, कावड़ मेले के चलते भी हरिद्वार में बम-बम भोले