Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें UP के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जौनपुर (उप्र) , रविवार, 10 मार्च 2024 (15:25 IST)
Horrific road accident in Jaunpur, Uttar Pradesh : जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में बिहार से प्रयागराज जा रही कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
 
परिवार के सदस्य पुत्र की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे : पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ कार से अपने पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार 10 मीटर तक घिसटती चली गई : एसपी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे जब उनकी कार जौनपुर-केराकत मार्ग पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
 
घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार : उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने छह को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। तीन लोगों की हालत नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में मरने वालों की शिनाख्‍त गजाधर शर्मा (60), उनके पुत्र अनीश शर्मा (35), जवाहर शर्मा (57) तथा उनके 17 वर्षीय पुत्र, सोनम (34) और रिंकू (32) के रूप में की गई है। सभी बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तृणमूल कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, भाजपा को चुनौती देंगे ये 42 दिग्गज