होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी रेलवे स्टेशन के करीब चलती ट्रेन से 2 किन्नरों को बदमाशों ने नीचे फेंक दिया जिससे 1 किन्नर की मौत हो गई और 1 को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बदमाश शाहिद, आयशा और विट्ट का अवैध वसूली को लेकर खंडवा की किन्नर पायल और शालू से विवाद हो गया।
आरोपियों ने दोनों किन्नरों से जमकर मारपीट की। इसके बाद उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना में किन्नर पायल की मौत हो गई जबकि दूसरी किन्नर शालू के सिर में गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद जीआरपी के पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन सिंह ने घायल किन्नर को देखा और आरोपियों को दबोचने के लिए जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया है। (वार्ता)