शादी के 2 साल बाद भी पति ने नहीं मनाई सुहागरात, पत्‍नी पहुंची थाने, FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (19:48 IST)
Husband did not celebrate honeymoon: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थाना पुलिस ने पति समेत 6 लोगों को नामजद किया है।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, पीड़िता वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है। उसकी शादी बड़ी घूम-धाम से अहियापुर थाना क्षेत्र इलाके के रहने से युवक के साथ में की गई थी। पीड़िता ने FIR में बताया है कि मेरी शादी 31 मई 2021 को हुई थी और अपनी शादी के ठीक अगले दिन मैं अपने ससुराल चली गई। तब से मेरे पति मुझे नजरअंदाज करने लगे। मेरे पति ने शादी के दो साल बाद तक मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। इस बात की जानकारी जब मैंने अपने ससुरालवालों को बताई तो उन्होंने भी पति को नहीं समझाया। इसके उलट पति जैसा कहते-करते हैं, उसी प्रकार रहो, की बात बोलकर मामले को टाल दिया।

पूछा तो गाली गलौज करता था : पीड़िता ने बताया कि फिर जब अपने पति से कहा कि आप संबंध क्यों नहीं बनाते हैं? तो इसका जवाब को देने की जगह पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लग गए। वहीं, उन्होंने मेरे मायके जाने की बात पर कहा कि घर से पैर आगे निकालोगी तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस बीच मैंने कई बार भागने और पुलिस से मदद लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी।

पुलिस ने समझाया तो भी नहीं माना : पीड़िता ने बताया कि एक दिन वो अपने दादा की तबीयत बिगड़ जाने और उन्हें देखने का बहाना बनाकर निकल गई। फिर अपने ससुराल से जान बचाकर मायके चली आई। उसके बाद से अब भी पति समेत ससुराल वाले लगातार धमकी दे रहे हैं। इसके बाद पूरी बात पुलिस को बताई है और पूरी घटना से अवगत कराया है।

महिला थाने की SHO अदिति कुमारी के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शादी के बाद पति ने कभी भी पति-पत्नी वाला संबंध नहीं बनाया। काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज करानी पड़ी।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

heat wave in Delhi : दिल्ली में गर्मी ने दिला दी कोरोना काल की याद, श्मशान घाटों में शवों का अंबार

NEET मुद्दे को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष, मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं PM मोदी

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, शराब घोटाले में थे गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सरकार किसी गुनाहगार को नहीं छोड़ेगी

सऊदी अरब में भीषण गर्मी का कहर, 900 से ज्‍यादा मृतकों में 35 पाकिस्तानी हाजी

Gaza: भीषण लड़ाई और मदद का अभाव, इस बीच झुलसाने वाली गर्मी में फंसे आम फ़लस्तीनी

141 सांसदों को सस्पेंड करने वाले ओम बिरला फिर होंगे लोकसभा स्पीकर?

अगर आपके पास भी है ULIP पॉलिसी तो यह खबर आपके काम की है

Live Update : NEET पर घमासान, दिल्ली से जम्मू तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने किया योग, 10 हजार लोगों ने की शिरकत

अगला लेख
More