Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ठगी के आरोप में स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु सहित 2 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें ठगी के आरोप में स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु सहित 2 गिरफ्तार
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (21:39 IST)
हैदराबाद। भारी मुनाफे का झांसा देकर कई लोगों से कथित तौर पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा ऐंठने वाले स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है।
 
 
एक महिला की शिकायत के आधार पर ई. कुमार गिरीश सिंघनाद, दिलीप सिंह को हिरासत में लिया गया। सोशल बिजनेस नेटवर्क ड्रीम ब्रिज में निवेश के लिए महिला से 21.78 लाख रुपए लेकर बहुत कम समय में भारी मुनाफे का झांसा दिया गया था। इसमें निवेशकों को 2 नए सदस्य भी बनाने थे।
 
 
विज्ञप्ति में कहा गया कि गिरीश, फरार चल रही उसकी पत्नी, उसके भाई और कुछ अन्य अनुयायियों ने अद्वैत स्पिरिचुअल रिचार्ज सेंटर फॉर एक्सीलेंस चलाने के नाम पर करोड़ों रुपए जुटाकर सैकड़ों लोगों को ठगा। आईपीसी की संबंधित धारा और अन्य कानून के तहत उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
 
गिरीश खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता है और टेलीविजन चैनलों तथा सोशल मीडिया के जरिए योग के विभिन्न आसनों का उपदेश देता है। उसने सोशल ट्रेड, मल्टीलेवल डिजिटल मार्केट, ई-कॉमर्स पोर्टल, बिटकॉइन, बैंक और फिल्म निर्माण कंपनी जी-कॉइन (गिरीश कॉइन), विमानन कंपनी, सोना, हीरा कारोबार आदि में धन के निवेश के नाम पर लोगों से निवेश कराया था।
 
गिरीश ने अपने और अपने भाई के नाम पर 30 छद्म कंपनियां शुरू की और अपने अनुयायियों तथा अन्य लोगों से 50-60 करोड़ रुपए जमा किए लेकिन कोई भी कारोबार शुरू नहीं किया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजरंग बली को लेकर सियासी बयानबाजी पर चढ़ीं संत समुदाय की त्योरियां