हैदराबाद के गेस्ट हाउस में दिल्ली की पर्यटक से बलात्कार, 4 गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 19 अगस्त 2017 (11:28 IST)
हैदराबाद। दिल्ली की 22 वर्षीय एक पर्यटक का यहां बंजारा हिल्स इलाके के एक निजी गेस्ट हाउस में 15-16 अगस्त की दरमियानी रात को शराब के नशे में एक शख्स ने कथित तौर पर बलात्कार किया।
 
पुलिस ने शुक्रवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें वह शख्स भी है जिसने अपराध को कथित तौर पर अंजाम दिया। एक अधिकारी ने बताया कि चारों लोग आंध्रप्रदेश में नेल्लौर जिले के रहने वाले हैं।
 
मुख्य आरोपी की पहचान वम्शी कृष्ण रेड्डी के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक रेड्डी होटल के एक कमरे घुसा। उसने 15 और 16 अगस्त की दरमियानी रात 3 बजे पिस्तौल जैसा दिखने वाला एक सिगरेट लाइटर दिखाकर महिला को डरा-धमकाकर महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया। उसके 3 सहयोगियों ने भी पीड़िता और उसके दोस्त को धमकाया और अपराध में रेड्डी की मदद की।
 
बंजारा हिल्स थाने के निरीक्षक के श्रीनिवास ने बताया कि गुरुवार को पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि 4 लोग नशे की हालत में गेस्ट हाउस में उसके कमरे में घुस आए। 
 
उन्होंने कहा कि महिला ने बताया कि उनमें से एक शख्स, जो 30 से 35 साल का होगा, वह महिला को जबरदस्ती पास के कमरे में ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। श्रीनिवास ने कहा कि महिला शहर के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए एक अन्य महिला और एक पुरुष के साथ यहां आई थी। वे तीनों गेस्ट हाउस में 2 कमरों में रह रहे थे।
 
निरीक्षक ने बताया कि चारों लोग भी इसी गेस्ट हाउस में ठहरे थे। वे पीड़िता के कमरे में घुस गए और उसे पिस्तौल जैसा दिखने वाला सिगरेट लाइटर दिखाकर डराया। उनमें से एक ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बलात्कार के आरोप में और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (भाषा)

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?