मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों को जला दिया। उन्होंने बताया कि मरने वालों में गढ़चिरौली पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम के सदस्य शामिल हैं जो वाहन जलाए जाने वाली जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि टीम का वाहन जब कुरखेडा क्षेत्र के लेंढारी नाले के पास पहुंचा तो वहां विस्फोट हो गया।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस नक्सली हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसा के गुनाहगारों को बख्शा नहीं जा सकता। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। सुत्रों के अनुसार आईबी ने महाराष्ट्र पुलिस को नक्सली हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में कई जवान घायल हुए थे।