Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र दिवस पर महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, 15 जवान शहीद

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र दिवस पर महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, 15 जवान शहीद
, बुधवार, 1 मई 2019 (14:13 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों को जला दिया। उन्होंने बताया कि मरने वालों में गढ़चिरौली पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम के सदस्य शामिल हैं जो वाहन जलाए जाने वाली जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे। 
 
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि टीम का वाहन जब कुरखेडा क्षेत्र के लेंढारी नाले के पास पहुंचा तो वहां विस्फोट हो गया।
 
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस नक्सली हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसा के गुनाहगारों को बख्शा नहीं जा सकता। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। सुत्रों के अनुसार आईबी ने महाराष्ट्र पुलिस को नक्सली हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था।
 
webdunia

 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में कई जवान घायल हुए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री पद के आश्वासन के बाद माने शेरा, CM कमलनाथ को राहत