कट मनी आरोप पर भड़के नारायणसामी, अमित शाह को दी मुकदमे की चेतावनी

Webdunia
सोमवार, 1 मार्च 2021 (21:41 IST)
चेन्नई। पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘कट मनी’ आरोप को लेकर सोमवार को उन पर मुकदमा करने की चेतावनी दी और आरोपों को निराधार बतातते हुए उनसे कहा कि या तो इसे साबित करें या सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
ALSO READ: अमित शाह ने भी लगवाया कोविड-19 का टीका, Covaxin की खुराक लेने के बाद विदेश मंत्री ने दिया यह बयान
शाह ने उन पर केंद्रीय कोष से गांधी परिवार को ‘कट मनी’ देने के आरोप लगाए जिसके एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वे मंत्री के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि मामले में वे किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।
ALSO READ: अमित शाह ने भी लगवाया कोविड-19 का टीका, Covaxin की खुराक लेने के बाद विदेश मंत्री ने दिया यह बयान
मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे के कारण बहुमत खोने के बाद नारायणसामी ने 22 फरवरी को अपनी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा कांग्रेस सरकारों को ‘गिरा रही है’जैसा कि उसने अरुणाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश में किया।
 
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमित शाह का यह बयान कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पुडुचेरी को 15 हजार करोड़ रुपए दिए और उसे मैंने गांधी परिवार को दे दिया (कट मनी के तहत), पूरी तरह निराधार है और सच्चई से कोसों दूर है।
 
उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं। क्या आप अपने आरोपों को साबित कर सकते हैं? मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। आप गृहमंत्री हैं। आपके पास आईटी, ईडी, आईबी है। आपने कार्रवाई क्यों नहीं की...15 हजार करोड़ रुपए किसने और कब भेजे। प्रधानमंत्री ने इसे कब भेजा?
ALSO READ: PM मोदी ने नर्सों से पूछा- नेता मोटी चमड़े वाले होते हैं, क्या उनके लिए कोई खास सुई है?
पुडुचेरी के कराईकल में एक रैली में शाह ने कहा कि कुछ वर्षों में केंद्र सरकार ने संघ शासित क्षेत्र को करीब 15 हजार करोड़ रुपए का कोष दिया और पूछा कि क्या धन गांव के लोगों तक पहुंचा, जिसके जवाब में श्रोताओं ने नहीं कहा। शाह ने आरोप लगाए तो नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दिए गए 15 हजार करोड़ रुपये कहां गए। नारायणसामी ने इसमें कट मनी लिया और इसे दिल्ली में गांधी परिवार की सेवा में भेज दिया। नारायणसामी ने दावा किया कि शाह ने मामले में ‘झूठ’ बोला।
 
उन्होंने कहा कि मैं गृह मंत्री से कहता हूं-- मैं आपके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने जा रहा हूं। मैं नोटिस भेजने जा रहा हूं। अगर वे आरोपों को साबित कर देते हैं तो मैं कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं नहीं तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2.2 करोड़ की 11 हाईस्पीड एफआरपी बोट होगी तैनात

LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत, धक्का-मुक्की का आरोप

हरिद्वार में गुरुवार से प्रस्तावित विश्व धर्म संसद स्थगित, क्या बोले महंत यति नरसिंहानंद गिरि

2024 में चमक फीकी होने पर भी नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स के अकेले ध्वजवाहक

बाहें फैला कर करें नए साल का स्वागत : जानिए 2024 की सीखों को 2025 में कैसे अपनाएं?

अगला लेख