मुजफ्फरनगर में शिक्षिका भूली मर्यादा, 2 समुदाय में नफरत फैलाने का किया प्रयास

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (23:51 IST)
Uttar Pradesh News : विद्या के मंदिर में एक शिक्षिका की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे देखकर सब दंग रह जाएंगे। गुरु के पद पर सुशोभित यह शिक्षिका 2 समुदाय के बच्चों में नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है, इतना ही नहीं यह एक छात्र की उसके सहपाठियों से पिटाई भी करवा रही है। शिक्षिका की यह हरकत वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

मामला मुजफ्फरनगर जिले के एक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है, यहां एक महिला द्वारा अपने घर में नेहा पब्लिक स्कूल चलाया जा रहा है, जिसमें आसपास के बच्चे पढ़ने आते हैं। इसी स्कूल में तृप्ति गुप्ता नाम की टीचर ने छात्र के काम न करने पर उसके साथियों से पिटाई लगवाई जा रही है, साथ ही शिक्षिका द्वारा संप्रदाय विशेष के लिए टिप्पणी की जा रही है।

वायरल वीडियो में स्कूल की टीचर कहती हुई दिखाई दे रही है कि मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है जितने भी मुस्लिम बच्चे हैं सब को वहां भेज दो। इसी दौरान वह दूसरे समुदाय के बच्चों के लिए कहते हुए सुनी जा रही है कि अरे, इसको जोर से क्यूं नहीं मारते हो, इस बार कमर पे मारो। एक गुरु का अपने छात्र के प्रति इस तरह का व्यवहार अनुचित है और सभ्य समाज के मुंह पर कलंक भी।

वीडियो वायरल होते ही मुजफ्फरनगर समेत आसपास के जिलों में खलबली मच गई। आनन-फानन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कांग्रेस पार्टी की सुप्रियो श्रीनेत ने इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त की है। वहीं पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल की तो यह वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र का निकला।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में काम न करने के कारण छात्र की पिटाई उसके साथियों से करवाई जा रही थी और शिक्षिका विशेष समुदाय के लिए अभद्र टिप्पणी कर रही थी। पुलिस-प्रशासन ने स्कूल से संबंधित विभागों में अपनी रिपोर्ट दे दी है। वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत का इंतजार है।

इस घटना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी भी चिंतित हैं। उन्होंने अपने नेताओं और विधायक से मामले पर संज्ञान लेने के लिए कहा। मुज़फ़्फ़रनगर के हमारे विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि यूपी पुलिस स्वत: मामला दर्ज करे और बच्चे की शिक्षा बाधित न हो। मुज़फ़्फ़रनगर के स्कूल के वायरल वीडियो पर RLD चीफ जयंत चौधरी ने X पर पोस्ट किया

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान

मालेगांव फैसले पर बोले फडणवीस, आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा

रूस और जापान में भूकंप और सुनामी; क्या सच हुई जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

मालेगांव ब्लास्ट : हादसे से फैसले तक कब क्या हुआ?

मुंबई की कामुक टीचर बच्‍चों को रात में करती थी वीडियो कॉल, न्‍यूड होकर किया ये काम

अगला लेख