Jharkhand: पारसनाथ पहाड़ी के समर्थन में आदिवासी 30 जनवरी को रखेंगे 1 दिन का उपवास

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (15:22 IST)
रांची। आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातु में आदिवासी पारसनाथ पहाड़ी को बचाने के अपने आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए 30 जनवरी को 1 दिन का उपवास करेंगे। आदवासी संस्थाओं के संयुक्त फोरम के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
 
बड़ी संख्या में आदिवासी मंगलवार को गिरिडीह जिले में पारसनाथ पहाड़ियों के पास एकत्र हुए और राज्य सरकार एवं केंद्र से इस स्थल को जैन समुदाय के चंगुल से मुक्त करने का आग्रह किया। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
 
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों आदिवासियों ने पहाड़ी क्षेत्र में पारंपरिक हथियार लेकर और ढोल नगाड़े बजाकर प्रदर्शन किया। 'झारखंड बचाओ मोर्चा' के एक सदस्य ने मंगलवार को कहा कि मरंग बुरु (पारसनाथ) झारखंड के आदिवासियों का जन्मसिद्ध अधिकार है और दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं कर सकती है। आदिवासी अपने आंदोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 30 जनवरी को खूंटी के उलिहातु में 1 दिन का उपवास करेंगे, जो उनके नेता बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है।
 
देशभर के जैन पारसनाथ पहाड़ियों को पर्यटन स्थल के रूप में नामित करने वाली झारखंड सरकार की 2019 की अधिसूचना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्हें आशंका है कि इससे पर्यटकों का तांता लग जाएगा और उनके पवित्र स्थल पर मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन शुरू होने की आशंका है।
 
जैनियों के विरोध के बाद पारसनाथ पहाड़ियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के झारखंड सरकार के कदम पर केंद्र ने रोक लगा दी थी लेकिन अब आदिवासी भी इस जमीन पर दावा करते हुए इसे जैनियों से मुक्त करने की मांग को लेकर मैदान में कूद पड़े हैं। देश की सबसे बड़े अनुसूचित जनजाति समुदाय में से एक संथाल जनजाति की झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल में अच्छी खासी आबादी है और ये प्रकृति की पूजा करते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सभी दलों ने लगाया जोर

मेमोरी लॉस पर कंगना रनौत का राहुल गांधी पर पलटवार, बंटोगे तो कटोगे पर क्या बोली मंडी सांसद

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान

अगला लेख