जम्मू। शनिवार को नियंत्रण रेखा के उस पार से जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में अचानक फायरिंग शुरू कर दी, तब उसी समय फायरिंग रेंज में कुछ स्कूली बच्चे आ गए थे। रास्ते में फंसे इन स्कूली बच्चों को भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर बचाया।
भारतीय सेना के जवान बालाकोट स्थित सरकारी स्कूली के बच्चों को बचाकर उन्हें आर्मी के वाहन में फायरिंग रेंज से सुरक्षित स्थान की ओर ले आई। सैन्य जवानों ने 2 स्कूलों के कुछ बच्चों को अपने बख्तरबंद वाहन में बैठाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
वाहन में बैठने के बाद स्कूल के बच्चों ने हाथ हिलाकर सेना के जवानों को धन्यवाद दिया और अपनी खुशी जताई। यह घटना जम्मू-कश्मीर के मेंढर तहसील की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर तहसील के बालाकोट और बेहरोट गांव के बच्चों को सेना द्वारा बचाने का वीडियो जारी किया है। (ट्विटर से साभार)