महंगा पड़ा विमान में मच्छर की शिकायत करना, धक्के मारकर उतारा

Webdunia
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (13:28 IST)
लखनऊ। एक यात्री को विमान में मच्छर की शिकायत करना महंगा पड़ा। उस यात्री को नीचे उतार दिया गया। यात्री ने इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यात्री दक्षिण भारत के जाने-माने डॉक्टर हैं। उनका कहना है कि इंडिगो के क्रू सदस्यों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया।


घटना के मुताबिक इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई 541 सुबह छ: बजे लखनऊ से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी। इसी बीच एक यात्री डॉ. सौरभ राय ने मच्छरों का प्रकोप होने की शिकायत की। उनके साथ कुछ अन्य यात्रियों ने भी इसकी शिकायत की।

इसी बीच विमान के क्रू सदस्यों ने तत्काल मच्छररोधी छिड़काव करने में असमर्थता जाहिर की। इस पर यात्री भड़क गए। डॉ. सौरभ के अनुसार अन्य यात्री भी यही शिकायत कर रहे थे। विमानन कंपनी के क्रू सदस्यों ने उनको निशाने पर इसलिए ले लिया क्योंकि उन्होंने विरोध की शुरुआत की।

उनके मुताबिक उनको जबरन विमान से नीचे उतार दिया गया। क्रू सदस्यों ने उनके साथ अभद्रता की। यहां तक कि उन्हें बाद में देख लेने की भी धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी विमानन कंपनी का टिकट लेकर बेंगलरू की यात्रा की। उधर इंडिगो ने पूरे मामले में सफाई में कहा कि डॉ. सौरभ उसी समय मच्छररोधी छिड़काव करने की जिद कर रहे थे।

यात्रियों से भरे विमान में मच्छर रोधी छिड़काव नहीं किया जा सकता, यह नियम के विरुद्ध है। उन्होंने डॉ. सौरभ पर यह भी आरोप लागया कि वे अन्य यात्रियों को भड़का रहे थे। साथ ही विमान को न उड़ने देने और ‘हाईजैक' जैसे खतरनाक शब्दों का प्रयोग करने लगे। ऐसे में मजबूरन उनको उतरने को कहा गया।

सोशल मीडिया पर भी रोजाना यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर मच्छरों का प्रकोप होने की शिकायत कर रहे हैं। विमानन कंपनियों की ओर से भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से सुबह-शाम मच्छर रोधी छिड़काव करने का अनुरोध किया गया है। ट्विटर पर रोजाना औसतन पांच से छ: यात्री मच्छरों के कारण हो रही परेशानी से संबंधित ट्वीट कर रहे हैं। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख