Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो के दो विमान, विमानों में थे 330 यात्री

हमें फॉलो करें टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो के दो विमान, विमानों में थे 330 यात्री
, गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (14:53 IST)
मुंबई। विमानन कंपनी इंडिगो के दो विमान मंगलवार को बेंगलुरु के आकाश में उड़ान के दौरान टकराने से बाल-बाल बचे। दोनों विमान में करीब 330 यात्री सवार थे। दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी, जब यह हवा में एक-दूसरे के सामने आ गए थे।


विमानन सूत्रों ने बताया कि इस घटना की वजह जानने के लिए अधिकारियों ने जांच बिठाई है। घटना में शामिल विमान कोयंबटूर-हैदराबाद और बेंगलुरु-कोचिन हवाई मार्ग पर जा रहे थे। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है। हैदराबाद जाने वाले विमान में 162 यात्री, जबकि दूसरे विमान में 166 यात्री सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी, जब यह हवा में एक-दूसरे के सामने आ गए थे और ट्रैफिक कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम (टीसीएएस) अलार्म के बजने के बाद इस हादसे को टाला जा सका। सूत्रों ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने 10 जुलाई को घटी इस घटना की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार से चलाते थे सेक्स रैकेट, यूजड कंडोम से ब्लैकमेल करती थीं कॉलगर्ल