उफ! शादी की उम्र में कम पड़ गए 10 दिन...

Webdunia
रविवार, 16 अप्रैल 2017 (23:27 IST)
इंदौर। तन्नू नाम की लड़की विवाह के हसीन सपनों में खोई हुई थी और अपने सपनों के राजकुमार से होने जा रही शादी को लेकर रोमांच से भरी जा रही थी कि अचानक ऐसा हो गया, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। शादी के ऐन मौके पर 'खलनायक' की तरह सरकारी लवाजमा लड़की के घर पहुंच गया और उसने कानून का हवाला देकर इस शादी को रुकवा दिया। असल में तन्नू की उम्र आड़े आ गई क्योंकि उसे बालिग होने (18 साल) में केवल 10 दिन का समय बाकी था। 
 
तन्नू की शादी को लेकर घर में शहनाईयां बज रही थी और सभी लोग खुश थे। 17 अप्रैल का विवाह तय था। पत्रिका छप गई थी, सबको न्योता भेजा जा चुका था। मेहमान भी पहुंच गए थे और शादी को लेकर होने वाली तमाम तै‍यारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन 16 अप्रैल को रंग में भंग पड़ गया क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे 'लाडो अभियान का उड़न दस्ता तन्नू के घर पहुंच चुका था।
 
'लाडो अभियान के उड़नदस्ते के प्रभारी महेंद्र पाठक के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी कि बाल विवाह होने जा रहा है। इस शिकायत पर प्रशासन का अमला सांवेर रोड़ के शिवनगर स्थित तन्नू के घर पहुंचा तो वहां शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। उड़नदस्ते के दल ने जब पूछताछ की तो लड़की के माता-पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी बालिग है लेकिन आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि के मुताबिक उसकी उम्र 18 साल से 10 दिन कम निकली।
 
पाठक ने बताया कि प्रशासन के दल ने जब सख्त कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी, तो लड़की के परिजन उसका विवाह रोकने को राजी हो गए। लड़की के माता-पिता बाकायदा हलफनामा लिया गया कि वे अपनी संतान को तब तक शादी के बंधन में नहीं बांधेंगे, जब तक वह पूरे 18 साल की नहीं हो जाती। 
 
उन्होंने बताया कि इस लड़की की शादी नजदीकी धार जिले के रामनिवास से होने वाली थी। लड़के की उम्र 21 साल से कम होने के संदेह पर उसकी बारात की रवानगी भी रुकवा दी गई। देश में 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम आयु की लड़की की शादी बाल विवाह की श्रेणी में आती है, जो कानूनन अपराध है। (वेबदुनिया/भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख