Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर मैरियट ने लांच किया 'एफ ब्रंच'

हमें फॉलो करें इंदौर मैरियट ने लांच किया 'एफ ब्रंच'
, शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (18:20 IST)
इंदौर। खुशनुमा सर्दियों का आगमन स्‍वाद और सेहत के लिहाज से बेस्‍ट होता है और जब बात स्‍वाद की हो तो इंदौरी कभी समझौता नहीं करते। सर्दियों के इस मौसम में मैरियट होटल समूह, इंदौरियों के लिए स्‍वाद की खास सौगात लेकर आया है। यह खास सौगात है अनूठे स्‍वाद से भरपूर, मुंह में पानी लाने वाले मैन्‍यू से सजा संडे ब्रंच 'एफ ब्रंच' (फूड, फन, फैशन, फैमेली, फंकी, फीस्‍ट, फिज और फैब्‍युलस)। यहां अतिथि लाइव किचन स्‍टेशन की सुविधा के अंतर्गत शेफ्स से बातचीत करके अपनी पसंद के हिसाब से व्‍यंजन का लुत्‍फ उठा सकते हैं। 'एफ ब्रंच' प्रति रविवार को दोपहर में इसी इंदौर किचन में सर्व किया जाएगा। 

webdunia

 
देवेश रावत, जनरल मैनेजर, इंदौर मैरियट होटल ने कहा- उत्‍तम व्‍यवस्‍था तथा उत्‍कृष्‍ट मेजबानी मैरियट समूह की परंपरा है। हम किसी भी चीज में क्‍वालिटी से समझौता करना पसंद नहीं करते। साथ ही हमेशा अपने अतिथियों को कुछ नया, सरप्राइजिंग और इनोवेटिव देने का लगातार प्रयास करते रहते हैं। 'एफ ब्रंच' ऐसे ही प्रयास की एक मजबूत कड़ी है। इसके अंतर्गत हर तरह की रुचि वाले अतिथियों का ध्‍यान रखने की कोशिश की है। यहां आपको स्‍पेशल वेज, नॉन-वेज बुफे के साथ ही कई सारे फ्यूजन भी टेस्‍ट करने को मिलेंगे। यह पूरी फैमेली के लिए शानदार दावत का पसंदीदा डेस्टिनेशन है, जहां स्‍वाद की दावत के साथ ही लाइव काउंटर्स और अद्भुत माहौल इस ट्रीट को संपूर्ण करेंगे। 

webdunia

 
सोमरूप चंदा, डायरेक्‍टर फूड एंड बेवरेजेस, इंदौर मैरियट होटल ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया- हमने अपने मैन्‍यू को इस प्रकार डिजाइन किया है कि इसमें पारंपरिक स्‍वाद के साथ ही नए इनोवेशन और फ्यूजन का तड़का भी अति‍थियों को पसंद आएगा। हमारे मैन्‍यू में ट्र‍ेडिशनल इंडियन डिशेज के साथ ही इंटरनेशनल डिशेज और बेवरेजेस की शानदार श्रृंखला शामिल है। अपने खास स्‍वाद और उम्‍दा माहौल के कारण 'एफ ब्रंच' हर उम्र के व्‍यक्ति और पूरे परिवार के लिए खुशियों और लज्‍जत का मिलाजुला उत्‍सव होगा। 
 
'एफ ब्रंच' में वेज, नॉन-वेज दोनों ही श्रेणियों में कई सारे विकल्‍प मौजूद होंगे। वेज, नॉन-वेज डिशेज में सलाद से लेकर स्‍टाटर्स, मेन कोर्ट और डेजर्ट तक कई सारे ऑप्‍शंस उपलब्‍ध हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयललिता की मौत पर बड़ा खुलासा