छत्तीसगढ़ में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले की जांच शुरू

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (15:16 IST)
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के भेज्जी गांव में पुलिस ने गुरुवार को सहायक आरक्षक धनीराम कश्यप और पुनेम हिड़मा के शव मिले।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि बाद में दोनों पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ALSO READ: छत्तीसगढ़ में माओवादी सरगना मुठभेड़ में ढेर, सिर पर घोषित था 1 लाख रुपए का इनाम
 
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की हत्या धारदार हथियार से की गई है तथा शव को गांव के बाहर सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों जवान भेज्जी थाने में तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों कर्मी गुरुवार लगभग अपराह्न 3.30 बजे मोटरसाइकिल से गांव की दुकान गए थे। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों पुलिसकर्मियों के शव गांव के बाहर होने की जानकारी पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि शव के करीब ही उनकी मोटरसाइकल भी बरामद की गई।
 
उन्होंने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि पुलिसकर्मियों की हत्या नक्सलियों ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों का पर्चा बरामद नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की जा रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख