आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2017 (18:53 IST)
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पदार्फाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का जाल देशभर में फैला है और वह साहिबाबाद के फ्लैट से इस धंधे को संचालित कर रहे थे।
 
पुलिस ने मौके से 15 मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाईफाई मॉडम, 12 हजार रुपए, एलसीडी, कैलकुलेटर समेत अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी कई बड़े बुकी से जुड़े हैं, जो सट्टे के इस पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा है। पुलिस उसे तलाशने के प्रयास में जुटी है।
 
छापे के दौरान आरोपी सोमवार को चल रहे मुंबई बनाम हैदराबाद मैच पर सट्टा खेल रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि मुख्य आरोपी बुकी ने एक ब्रॉडकास्ट लाइन के माध्यम से एनसीआर के कई ग्राहकों को ग्रुप पर जोड़ा हुआ है, इसके माध्यम से मैचों पर सट्टा लगाया जाता है।
 
एसपी सिटी आकाश तोमर व एएसपी अनूप कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलशाद कॉलोनी निवासी विपिन, नोएडा सेक्टर 20 निवासी अशोक, दिलशाद कॉलोनी निवासी पारस नारंग, बागपत बड़ौत निवासी अंशुल जैन व शामली मोहल्ला रेलपार निवासी अमनीश मित्तल के रूप में हुई है।
 
पारस व विपिन स्थानीय स्तर पर सट्टे का कारोबार चलाते हैं जबकि बाकी तीनों सदस्य इनके यहां कर्मचारी हैं। मुख्य आरोपी पारस डीयू से ग्रेजुएशन कर चुका है। इनके द्वारा ग्रुप में सदस्यों को जोड़ा जा रहा था और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह में बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई समेत अन्य प्रदेशों से जुड़े हुए हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, कोर्ट में आज पेश नहीं होगी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

कैग रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी, बिना वैध लाइसेंस चल रहे हैं ब्लड बैंक

अगला लेख