ips harshvardhan singh died in accident in hassan karnataka : कर्नाटक के हासन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आईपीएस अधिकारी की जान चली गई। देवसर SDM के अखिलेश सिंह के बेटे IPS हर्षवर्धन सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे।
टायर फटने से हुआ हादसा
इसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हासन से करीब 45 किलोमीटर पहले उनकी कार का टायर बर्स्ट हो गया और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही युवा आईपीएस हर्षवर्धन की मौत हो गई।
हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना 4 हफ्ते का प्रशिक्षण पूरा किया था। फिर वे हसन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे। उन्हें पहली पोस्टिंग बतौर एडीशनल एसपी, कर्नाटक के हासन जिले में मिल रही थी। बताया जाता है कि हर्षवर्धन ज्वाइनिंग के लिए ही रविवार को मैसूर से कार के माध्यम से हासन जा रहे थे।
2023 बैच के आईपीएस
सिंगरौली के देवसर में पदस्थ एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे हर्षवर्धन सिंह का संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से आईपीएस के लिए चयन हुआ था। वे 2023 बैच के आईपीएस रहे। हाल ही में उनकी चार सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी हुई थी।
गृह जिले में होगा अंतिम संस्कार
इस दुखद दुर्घटना की खबर मिलते ही उनके पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने कर्नाटक पहुंचे। सिंगरौली जिले के देवसर कस्बे में उप मंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) के पद पर तैनात सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "मैं और परिवार के अन्य सदस्य उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं।" उन्होंने कहा कि परिवार की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार बिहार में अधिकारी के गृह जिले सहरसा में किया जाएगा।
पहले प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि हर्षवर्धन ने अपने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। कर्नाटक पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए हासन जा रहे थे।
क्या बोले सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया, "कर्नाटक पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण पूरा कर हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग पर लौटते समय सड़क दुर्घटना में मध्यप्रदेश निवासी 2023 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस श्री हर्षवर्धन की असामयिक मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।"
उन्होंने कहा, "भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अधिकारी का इस तरह चले जाना निश्चित रूप से राष्ट्र के लिए क्षति है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को मोक्ष और शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।"