आयकर विभाग ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को तलब किया

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (22:44 IST)
चेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पी रामा मोहन राव के बेटे विवेक को पेश होने के लिए समन जारी किया। विवेक, उनके पिता और पारिवारिक सदस्यों के आवासों और कार्यालय परिसरों पर पिछले दो दिन से जारी विभाग की कार्रवाई सुबह समाप्त हुई। छापे की कार्रवाई के दौरान लगभग 17 करोड़ रुपए की बेहिसाबी राशि बरामद की गई थी।
विभाग ने विवेक को शाम को पेश होने के लिए कहा है और छापे के दौरान बरामद की गई नकदी और आभूषणों के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि विवेक ने स्वीकार किया है कि कुल बेहिसाबी आय लगभग 17 करोड़ रुपए की है। श्री राव और उनके बेटे विवेक पपीशेट्टी और परिवार के अन्य सदस्यों के आवासों पर छापे की कार्रवाई एक साथ की गई। बरामद राशि में से 30 लाख रुपए के नए नोट और पांच किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया है। 
 
इसके अलावा शहर के तिरूवनमेइयुर में विवेक के आवास पर कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 'अघोषित आय' के पांच करोड़ रुपए बरामद किए गए। छापे की कार्रवाई आंध्रप्रदेश के चित्तूर समेत 13 स्थानों और बेंगलुरू में की गई थी। छापे पूर्व मुख्य सचिव के कारोबारी जे. शेखर रेड्डी, श्री निवासुलु और प्रेम कुमार के साथ संबंधों को देखते हुए डाले गए। आयकर विभाग ने इन तीनों के यहां हाल ही में मारे गए छापों में 96 करोड़ रुपए के पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट, 34 करोड़ रुपए के नई मुद्रा और 177 किलोग्राम सोना जब्त किया था। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख