दूसरे दिन भी कश्मीर में नहीं लगा कर्फ्यू

Webdunia
सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (12:33 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर रविवार को पूरी घाटी में लोगों की आवाजाही से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी यहां कर्फ्यू नहीं लगाया गया। हालांकि अधिकतर इलाकों में लोगों के किसी स्थान पर जमा होने पर प्रतिबंध लागू है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में सोमवार को भी कहीं पर कर्फ्यू नहीं है लेकिन ऐहतियात के तौर पर घाटी के कुछ इलाकों में लोगों के किसी स्थान पर जमा होने पर प्रतिबंध लागू हैं। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू न लगाने का फैसला स्थिति में सुधार के मद्देनजर लिया गया है।
 
अलगाववादियों की ओर से बुलाए गए बंद के कारण दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सोमवार को भी बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन के साधन लगातार 80वें दिन सड़कों से नदारद रहे। पूरी घाटी में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे।
 
अलगाववादी समूह कश्मीर में हुई हिंसक झड़पों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान नागरिकों के मारे जाने को लेकर उपजी अशांति का प्रसार कर रहे हैं। ये हिंसक झड़पें हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो जाने के बाद हुईं।
 
ये समूह किसी-किसी दिन राहत देकर साप्ताहिक तौर पर विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों की घोषणा करते रहे हैं। हालांकि सोमवार को कोई राहत नहीं दी गई है। घाटी के इस तनाव में अब तक 2 पुलिसकर्मियों समेत 82 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों अन्य घायल हो चुके हैं। (भाषा) 

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

अगला लेख