कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन हुआ ठप

Jammu and Kashmir
सुरेश डुग्गर
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (19:21 IST)
जम्मू। कश्मीर घाटी में हिमपात का दौर दोबारा शुरू होते ही पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बर्फ की ताजा नई सफेद चादर बिछ गई है। न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है, लेकिन ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। सामान्य जनजीवन के प्रभावित होने के साथ ही कई इलाकों में बिजली और टेलीफोन सेवाएं ठप हो गई हैं। हालांकि ताजा बर्फबारी को स्नो सुनामी का नाम भी दिया जा रहा है क्योंकि लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है।
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद होने के साथ ही घाटी का जम्मू समेत शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी 16 व 17 जनवरी को होने वाली अपनी सभी परीक्षाओं को रद कर दिया है।
 
गुलमर्ग, यूसमर्ग, पवित्र गुफा, शेषनाग, बालटाल, जोजिला, सोनमर्ग, राजधानी पास, साधना टाप, जवाहर सुरंग समेत वादी के सभी उच्च पर्वतीय इलाकों में हालांकि हिमपात बीती रात साढ़े दस बजे के करीब दोबारा शुरू हो गया था, लेकिन श्रीनगर समेत निचले व मैदानी इलाकों में यह आधी रात के बाद करीब एक बजे शुरु हुआ और पूरी रात बर्फ गिरती रही।
 
सुबह सात बजे के करीब ही हिमपात थमा, लेकिन कुछ देर बाद यह दोबारा रुक-रुक कर होने लगा। हिमपात के चलते वादी में लगातार गिर रहे न्यूनतम तापमान पर रोक लगी है और उसमें सुधार हुआ है, लेकिन हिमपात के कारण सोमवार को ठंड का प्रकोप बीते इतवार से कहीं ज्यादा तेज हो गया।
 
चारों तरफ बर्फ होने के कारण सामान्य जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित रहा। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगभग थम गई है। दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान जो सुबह ही खुल जाते हैं, इस खबर के लिखे जाने तक बंद ही रहे। श्रीनगर शहर के विभिन्न हिस्सों में ही नहीं वादी के अन्य कई इलाकों में भी बिजली बर्फ गिरने के साथ ही गुल हो गई और उसके बाद बहाल नहीं हो पाई थी। टेलीफोन सेवाएं भी हिमपात से बाधित हुई हैं। संबधित अधिकारियों ने बताया कि हिमपात के दौरान कई जगह खंभे और तारों को गिरने के कारण ही बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसे यथाशीघ्र बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
जवाहर सुरंग पर भारी हिमपात होने और रामबन के आस-पास कई जगहों पर भूस्खलन के चलते श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी मौसम साफ होने तक बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस अधीक्षक फैयाज अहमद ने कहा कि राजमार्ग को वाहनों के आवागमन योग्य बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। लेकिन खराब मौसम इसमें लगातार बाधा पैदा कर रहा है।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: प्रचंड गर्मी का दौर जारी, IMD का बारिश और लू का अलर्ट, जानें देशभर का ताजा मौसम

Pahalgam Terror Attack : सिंधु जल संधि खत्म होने से कैसे बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान?

राहुल गांधी अमेरिका दौरा रद्द कर भारत लौटे, पहलगाम हमले पर CWC की बैठक में होंगे शामिल

LIVE: पहलगाम आतंकी हमले पर आज सर्वदलीय बैठक, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

अगला लेख